Hindi

हैवी ब्रैस्ट भी लगेंगे सुडौल, पहनें मौनी रॉय से 8 स्टनिंग ब्लाउज

Hindi

मौनी रॉय के ब्लाउज डिजाइन

मौनी रॉय की तरह आप भी ग्लैमरस लुक अपनाना चाहती हैं, तो उनके ब्लाउज डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। जैसे उन्होंने व्हाइट कलर का स्ट्रैपी ब्लाउज पहना है, जिसके ऊपर लखनवी कढ़ाई है।

Image credits: Instagram@imouniroy
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

मौनी रॉय की तरह 36 इंच ब्रेस्ट वाली गर्ल इस तरीके का ब्रालेट ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें व्हाइट कलर के ऊपर एक केप स्टाइल ब्लाउज पहना हुआ है।

Image credits: Instagram@imouniroy
Hindi

बैकलेस ब्लाउज करें वियर

मौनी की तरह अपने बैक को फ्लॉन्ट करने के लिए आप इस तरह से बैकलेस ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। जिसमें नीचे और ऊपर पतली सी स्ट्रैप दी हुई है। सामने से इसे डीप वी नेक दें।

Image credits: Instagram@imouniroy
Hindi

गुजराती पैटर्न ब्लाउज

व्हाइट कलर के सिंपल से लहंगे के ऊपर आप मल्टी कलर गुजराती पैटर्न ब्लाउज भी चुनें। जिसमें अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल करके नीचे कॉइन वाली लेस लगी है और शोल्डर पर स्ट्रैप्स है।

Image credits: Instagram@imouniroy
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लैक ब्लाउज

अगर आप बॉसी लुक चाहती हैं, तो इस तरीके की स्ट्राइप्स साड़ी के साथ ब्लैक कलर का जीरो नेकलाइन वाला फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें। आप चाहे तो ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप साड़ी पर वियर करें।

Image credits: Instagram@imouniroy
Hindi

स्टैंड कॉलर पफ स्लीव्स ब्लाउज

स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह से व्हाइट बेस में ब्लैक कलर की वर्टिकल स्ट्राइप्स वाला स्टैंड कॉलर ब्लाउज भी चुन सकती हैं। जिसमें पफ स्लीव्स पैटर्न देकर फुल स्लीव्स डिजाइन है।

Image credits: Instagram@imouniroy
Hindi

डबल पैटर्न ब्लाउज

व्हाइट कलर के लहंगे पर आप व्हाइट और गोल्डन कलर का ब्लाउज पहनें। जिसमें ब्रेस्ट पोर्शन के पास गोल्डन शिमर फैब्रिक है और व्हाइट कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पैटर्न अपर पोशर्न में है।

Image credits: Instagram@imouniroy

छुपाए नहीं स्टाइल दिखाए! 4X Size Women के लिए फैशन Tips

उम्र बढ़ने पर न चुनें बालों में सिंपल लुक! रंग जमा देंगे Genelia Deshmukh से 6 हेयरस्टाइल

दिलों पर चलेंगी छुरियां जब दिखेंगी और हसीन, ब्लाउज में बनवाएं 7 Design

सनी पाजी जैसा सख्त भाई भी करेगा बहन की तारीफ, पहनें ईशा देओल से एलिगेंट लहंगे