Hindi

पहली Internship में मिलेगा 10 लाख का पैकेज,पहनें Navya से Formal Suits

Hindi

ऑफिस इंटर्नशिप में पहनें स्टाइलिश पैंट सूट

आप ऑफिस में इंटर्नशिप करने जा रही हैं और अपने लुक को लेकर कंफ्यूज हैं, तो नव्या नवेली नंदा की तरह पैंट सूट लें। जैसे उन्होंने ग्रे कलर का स्लीवलेस जैकेट और बेल बॉटम पैंट पहना है।

Image credits: Instagram@navyananda
Hindi

व्हाइट पेप्लम स्टाइल टॉप और स्कर्ट

व्हाइट कलर की प्लेन बॉडी फिटेड स्कर्ट के साथ आप व्हाइट फैब्रिक में ही स्लीवलेस पेप्लम स्टाइल टॉप बनवा सकती हैं। उसमें फ्रंट में दो बटन भी दिए हुए हैं।

Image credits: Instagram@navyananda
Hindi

ओवर साइज सूट पैंट

इंटर्नशिप में स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक के लिए आप बोर्ड रूम मीटिंग में इस तरीके की ब्लू कलर की शर्ट, येलो टाई और ऊपर से ओवर साइज ब्लेजर और पैंट पहनें।

Image credits: Instagram@navyananda
Hindi

हाई वेस्ट व्हाइट पैंट एंड जैकेट

व्हाइट कलर की हाई वेस्ट फ्लेयर पैंट के साथ आप व्हाइट कलर का स्लीवलेस वेस्ट कोट जैकेट पहनकर भी मॉडर्न और ट्रेंडी लुक अपना सकती हैं। GenZ गर्ल्स पर यह स्टाइल कमाल लगेगा।

Image credits: Instagram@navyananda
Hindi

जींस+कॉटन कुर्ती

ऑफिस में अगर आप सिंपल और एलिगेंट दिखाना चाहती हैं, तो ब्लू कलर के डेनिम के ऊपर कॉटन की हैंड ब्लॉक प्रिंटेड शॉर्ट कुर्ती भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram@navyananda
Hindi

स्किनी जींस टॉप एंड ब्लेजर

व्हाइट कलर की स्किनी जींस के साथ आप व्हाइट कलर का प्लेन टॉप कैरी करें और फॉर्मल लुक अपनाने के लिए पीच या पिंक कलर की ओवर साइज जैकेट पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram@navyananda
Hindi

डेनिम जंपसूट

ऑफिस की बोर्ड रूम मीटिंग में अगर आप सबसे डिफरेंट और स्टाइलिश लगना चाहती हैं, तो डार्क ब्लू कलर के डेनिम फैब्रिक में जंपसूट ले सकती हैं। जिसमें सामने एक बेल्ट डिजाइन भी दिया हुआ है।

Image credits: Instagram@navyananda

गर्मियों में स्टाइल भी, आराम भी! सूट-कुर्ती संग ओढ़िए ये कॉटन दुपट्टा

पहन लगेंगी kashmir की कली, Dejhoor Jhumki की देखें 8 डिजाइंस

शीतल रहेगा तन भी मन भी! 1K में खरीदें रेडीमेड Cotton Angrakha Suit

रत्तीभर फैशन में नहीं होगी ऊंच नीच, ऑफिस में पहनें कलरफुल प्रिंटेड टॉप