Hindi

गर्मी में करेंगी खुला-खुला फील, Sassy Look के लिए पहनें 6 Tube Blouse

Hindi

सीक्वेंस ट्यूब ब्लाउज

सीक्वेंस साड़ी और पैटर्न का ट्रेंड भी मार्केट में काफी देखने को मिल जाएगा, तो आप अपने न्यूली वेडेड लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए पहनें सीक्वेंट ट्यूब ब्लाउज।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्रिम्पिंग शिफॉन ब्लाउज

क्रिम्पिंग शिफॉन फैब्रिक में ये ब्लाउज साड़ी की सुंदरता और लुक को करेगी अपग्रेड, इस तरह आप ट्यूब ब्लाउझ बनाकर अपने लिए शानदार पीस रेडी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ट्यूब ब्लाउज

फ्लोरल प्रिंट गर्मियों के लिए शानदार और पहली पसंद होता है, ऐसे में समर वेडिंग में इस तरह के फ्लोरल प्रिंट ट्यूब ब्लाउज आपको देगी स्टनिंग लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

अजरख प्रिंट ट्यूब ब्लाउज

अजरख प्रिंट आजकल सेलेब्स के बीच ही नहीं लोगों के बीच भी काफी ट्रेंड में है, तो आप अजरख ब्लाउज को फॉर्मल लुक देने के बजाए इस तरह ट्यूब स्टाइल में बनवा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन ट्यूब ब्लाउज

यदि आपको बोल्ड और सेसी लुक चाहिए तो साड़ी के साथ गर्मियों में इस तरह के प्लंजिंग नेकलाइन वाले स्टाइलिश ट्यूब ब्लाउज ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एंब्रॉयडेड ट्यूब ब्लाउज

एंब्रॉयडेड वर्क में ये बीड्स और आरी के काम से सजे हैवी ब्लाउझ आपके फर्स्ट नाइट लुक के लिए परफेक्ट पीस हो सकता है। ब्लाउज का ये डिजाइन साड़ी को शानदार लुक देगा।

Image credits: Instagram

पहली Internship में मिलेगा 10 लाख का पैकेज, पहनें Navya Naveli से Formal Suits

गर्मियों में स्टाइल भी, आराम भी! सूट-कुर्ती संग ओढ़िए ये कॉटन दुपट्टा

पहन लगेंगी kashmir की कली, Dejhoor Jhumki की देखें 8 डिजाइंस

शीतल रहेगा तन भी मन भी! 1K में खरीदें रेडीमेड Cotton Angrakha Suit