गर्मी में करेंगी खुला-खुला फील, Sassy Look के लिए पहनें 6 Tube Blouse
Other Lifestyle Apr 23 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
सीक्वेंस ट्यूब ब्लाउज
सीक्वेंस साड़ी और पैटर्न का ट्रेंड भी मार्केट में काफी देखने को मिल जाएगा, तो आप अपने न्यूली वेडेड लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए पहनें सीक्वेंट ट्यूब ब्लाउज।
Image credits: Pinterest
Hindi
क्रिम्पिंग शिफॉन ब्लाउज
क्रिम्पिंग शिफॉन फैब्रिक में ये ब्लाउज साड़ी की सुंदरता और लुक को करेगी अपग्रेड, इस तरह आप ट्यूब ब्लाउझ बनाकर अपने लिए शानदार पीस रेडी कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल प्रिंट ट्यूब ब्लाउज
फ्लोरल प्रिंट गर्मियों के लिए शानदार और पहली पसंद होता है, ऐसे में समर वेडिंग में इस तरह के फ्लोरल प्रिंट ट्यूब ब्लाउज आपको देगी स्टनिंग लुक।
Image credits: Pinterest
Hindi
अजरख प्रिंट ट्यूब ब्लाउज
अजरख प्रिंट आजकल सेलेब्स के बीच ही नहीं लोगों के बीच भी काफी ट्रेंड में है, तो आप अजरख ब्लाउज को फॉर्मल लुक देने के बजाए इस तरह ट्यूब स्टाइल में बनवा सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
प्लंजिंग नेकलाइन ट्यूब ब्लाउज
यदि आपको बोल्ड और सेसी लुक चाहिए तो साड़ी के साथ गर्मियों में इस तरह के प्लंजिंग नेकलाइन वाले स्टाइलिश ट्यूब ब्लाउज ले सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
एंब्रॉयडेड ट्यूब ब्लाउज
एंब्रॉयडेड वर्क में ये बीड्स और आरी के काम से सजे हैवी ब्लाउझ आपके फर्स्ट नाइट लुक के लिए परफेक्ट पीस हो सकता है। ब्लाउज का ये डिजाइन साड़ी को शानदार लुक देगा।