Hindi

हनीमून पर हुस्न की रानी लगेंगी आप, पहनें किंजल जैसे ब्लाउज डिजाइन

Hindi

ब्लैक ब्रालेट ब्लाउज

हनीमून पर जा रही हैं तो पति को वेस्टर्न नहीं ट्रेडिशनल आउटफिट से इंस्पिरेशन करें। यहां देखें निधि शाह यानी किंजल के फैंसी और लेटेस्ट ब्लाउज की डिजाइन्स। 

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज

वॉर्डरोब में किंजला सा मिरर वर्क ब्लाउज जरूर होना चाहिए। इसे लहंगा या प्लेन रफल साड़ी संग स्टाइल कर बोल्ड लुक क्रिएट कर सकती हैं। साथ में मैचिंग इयररिंग्स प्यारे लगेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

पान शेप डीप नेक ब्लाउज

रिवीलिंग लुक पसंद हैं तो क्लोसेट में पान शेप ऐसा डीप नेक ब्लाउज जरूर होना चाहिए। किंजल ने हैवी फैब्रिक पर इसे चुना है। आप चाहे तो प्लेन ब्लाउज में भी ये नेकलाइन डिजाइन चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज

एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज फैशन से बाहर नहीं होते। कंट्रास्ट या मैचिंग लुक चाहिए तो काम आसान कर देते हैं। एक्ट्रेस ने वी नेक पर इसे स्टाइल किया है। आप इसे सिलवाएं तो ज्यादा अच्छा है।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी वर्क रेडीमेड ब्लाउज

हनीमून पर  पैडेड रेडीमेड ब्लाउज भी पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने गला ज्यादा ही डीप रखा है। कंफर्ट के नेकलाइन एडजेस्ट कराएं। नेक डीप है तो इयररिंग्स हल्के रखें वरना लुक खराब हो जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन स्लीवकट ब्लाउज

स्वीहार्ट नेकलाइन पर तैयार ब्लाउज बस्ट को परफेक्ट लुक देने के साथ स्टाइल भी कमाल देते हैं। किंजल ने स्लीवकट ब्लाउज में इसे चुना है। आप इसे क्वार्टर या फुल स्लीव में बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फैंसी ब्लाउज की टेंशन

ब्रालेट पैटर्न पर ये ब्लाउज पहनकर आप हुस्न की रानी से कम तो नहीं लगेंगी। ऑनलाइन स्टोर्स पर इस तरह के ब्लाउज कई वाइड रेंज और वैरायटी में मिल जाएंगे। जिन्हें ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: instagram

बजट में Fit+मोहल्ले में Hit, ड्रॉइंग रूम में सजाएं 7 New कलरफुल सोफा

पिंक सूट पहनें इस बार थोड़ा हटके! ये 7 डिजाइंस हैं कमाल के

तन की काय दिखेगी सुंदर, पहनें Sherlyn Chopra सी Hot Saree

गर्मी में करेंगी खुला-खुला फील, Sassy Look के लिए पहनें 6 Tube Blouse