Hindi

चाणक्य नीति: इन 7 जगहों पर रहें चुप, भर-भर के मिलेंगे सक्सेस+रिस्पेक्ट

Hindi

चाणक्य नीति के अनुसार हर जगह बोलना बुद्धिमानी नहीं

चाणक्य का मानना था कि हर जगह बोलना बुद्धिमानी नहीं होती। कुछ मौके ऐसे होते हैं जहां मौन ही सबसे बड़ा हथियार होता है।

Image credits: Getty
Hindi

7 मौके जहां चुप रहने से मिलती है सफलता और सम्मान

चाणक्य नीति के अनुसार जानिए ऐसे 7 मौके, जब चुप रहना ही आपको सफलता और सम्मान दिला सकता है:

Image credits: Getty
Hindi

गुस्से में जब कोई कुछ उल्टा-सीधा कह दे, तो चुप रहें

जब कोई गुस्से में कुछ कड़वा कहे, तो तुरंत जवाब देने से बात और बिगड़ सकती है। चुप रहना आपकी समझदारी दिखाता है और सामने वाले को खुद गलती का एहसास होने देता है।

Image credits: Getty
Hindi

जब सामने वाला आपकी बात समझने को तैयार न हो चुप रहें

कभी-कभी लोग बहस करने के मूड में होते हैं। ऐसे में बार-बार समझाना वक्त और ऊर्जा की बर्बादी है। ऐसे समय में बेहतर है कि आप चुप और शांत रहें।

Image credits: Getty
Hindi

जब आपकी कामयाबी बोल रही हो चुप रहें

जब आपके काम की तारीफ हर जगह हो रही हो, तब चुप रहना विनम्रता की निशानी है। जरूरत से ज्यादा  खुद की तारीफ करना अहंकार बन सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

जब आप किसी की गलती पकड़ लें चुप रहें

अगर आपने किसी की गलती पकड़ ली है लेकिन वो इंसान सच्चे मन से सीखना चाहता है, तो बात को सामने न लाकर निजी तौर पर समझाना बेहतर होता है। चुप रहकर किसी की इज्जत बचाना भी एक गुण है।

Image credits: Getty
Hindi

जब आपकी बात से माहौल बिगड़ सकता हो चुप रहें

कुछ सच्चाइयां ऐसी होती हैं जिन्हें समय पर बोलना ही ठीक होता है। अगर आपकी बात से माहौल खराब हो सकता है, तो उस समय चुप रहना समझदारी है।

Image credits: Getty
Hindi

जब आप सीख रहे हों चुप रहें

सीखते समय ज्यादा बोलने से ध्यान भटकता है। सुनना, समझना और फिर बोलना ही सही तरीका है ज्ञान पाने का। इस लिए चुप रहें और चीजों को सीखें।

Image credits: Getty
Hindi

जब बोलने से किसी का दिल दुख सकता है चुप रहें

कभी-कभी हम सच बोलकर भी किसी को चोट पहुंचा देते हैं। अगर चुप रहने से किसी की भावनाएं बच सकती हैं, तो मौन रहना ही श्रेष्ठ है।

Image credits: Getty
Hindi

सम्मान और सफलता दोनों के हकदार होते हैं ऐसे लोग

चाणक्य कहते थे, मौन साधना है, शक्ति है और आत्म-नियंत्रण का प्रमाण है। जो इंसान समय देखकर चुप रहना जानता है, वही सम्मान और सफलता दोनों का हकदार होता है।

Image credits: adobe stock

4X साइज भी लगें Wow! सिलवा लें फैंसी 7 Blouse Designs

पसीने से बाल नहीं लगेंगे चिड़िया का घोंसला ! बनाएं 6 Easy Hairstyles

गाड़ी रोकर BF करेंगे प्रपोस, पहनें Sonal Chauhan सी Saree-lehenga

65 की नानी नहीं, लगेंगी 25 की कमसीन कली, पहनें Neena Gupta सी 7 ब्लाउज