Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
लहरिया स्टाइल वीनेक ब्लाउज
वेस्ट को कवर करने के लिए आप लॉन्ग पैटर्न में इस तरह का लहरिया स्टाइल वीनेक ब्लाउज बनवाएं। इसमें फिटिंग के लिए लाइनिंग डलवाएं। जो कर्व्स को बखूबी बैलेंस करेगा।
Image credits: social media
Hindi
स्मॉल कीहोल ब्लाउज डिजाइन
थोड़ा ग्लैमर लुक चाहिए तो आपको ऐसा स्मॉल कीहोल ब्लाउज डिजाइन बनवावा चाहिे। इससे आपको बोल्डनेस के साथ कमाल की एलीगेंस मिलेगी।
Image credits: instagram
Hindi
डीप नेक प्रिंसेस कट ब्लाउज
प्रिंसेस कट ब्लाउज भी बेस्ट ऑप्शन हैं। आप बूटी वर्क फैब्रिक के साथ ऐसा डीप नेकलाइन वाला डिजाइन चुनें। इससे शरीर स्लिम दिखता है और नेक एरिया एलिगेंट लगता है।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोवर प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन
इस तरह के फ्लोवर प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन हमेशा ट्रेंडी लगते हैं। ऐसे पैटर्न जब-जब पहने जाते हैं तो फुल कवरेज भी मिलती है। शादी या पार्टी में प्लस साइज वूमन इसे पहनकर परफेक्ट लगेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
स्क्वायर नेक कट स्लीव ब्लाउज
ब्रॉड स्ट्रैप के साथ आप इस तरह का फैंसी स्क्वायर नेक कट स्लीव ब्लाउज बनवा सकती हैं। ऐसे डिजाइन कंधे से थोड़ी स्किन शो करते हुए स्टाइलिश और यूथफुल लुक देते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
राउंड नेकलाइन सीक्विन ब्लाउज
अगर आपकी बांहें हैवी हैं तो ये डिजाइन उन्हें बैलेंस करेगा। आप रॉयल लुक पाने के लिए इस तरह का फैंसी राउंड नेकलाइन सीक्विन ब्लाउज बनवा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
डीप कट नेक स्ट्रैचेबल ब्लाउज
प्लस साइज वूमन को ग्लैमर लुक चाहिए तो इस तरह का डीप कट नेक स्ट्रैचेबल ब्लाउज आजमाएं। लेकिन फिर भी एलीगेंस बनाए रखने के लिए आप प्लेन की जगह इसे प्रिंटेड स्टाइल में चुनें।