Hindi

4X साइज भी लगें Wow! सिलवा लें फैंसी 7 Blouse Designs

Hindi

लहरिया स्टाइल वीनेक ब्लाउज

वेस्ट को कवर करने के लिए आप लॉन्ग पैटर्न में इस तरह का लहरिया स्टाइल वीनेक ब्लाउज बनवाएं। इसमें फिटिंग के लिए लाइनिंग डलवाएं। जो कर्व्स को बखूबी बैलेंस करेगा।

Image credits: social media
Hindi

स्मॉल कीहोल ब्लाउज डिजाइन

थोड़ा ग्लैमर लुक चाहिए तो आपको ऐसा स्मॉल कीहोल ब्लाउज डिजाइन बनवावा चाहिे। इससे आपको बोल्डनेस के साथ कमाल की एलीगेंस मिलेगी।

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेक प्रिंसेस कट ब्लाउज

प्रिंसेस कट ब्लाउज भी बेस्ट ऑप्शन हैं। आप बूटी वर्क फैब्रिक के साथ ऐसा डीप नेकलाइन वाला डिजाइन चुनें। इससे शरीर स्लिम दिखता है और नेक एरिया एलिगेंट लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोवर प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन

इस तरह के फ्लोवर प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन हमेशा ट्रेंडी लगते हैं। ऐसे पैटर्न जब-जब पहने जाते हैं तो फुल कवरेज भी मिलती है। शादी या पार्टी में प्लस साइज वूमन इसे पहनकर परफेक्ट लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

स्क्वायर नेक कट स्लीव ब्लाउज

ब्रॉड स्ट्रैप के साथ आप इस तरह का फैंसी स्क्वायर नेक कट स्लीव ब्लाउज बनवा सकती हैं। ऐसे डिजाइन कंधे से थोड़ी स्किन शो करते हुए स्टाइलिश और यूथफुल लुक देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राउंड नेकलाइन सीक्विन ब्लाउज

अगर आपकी बांहें हैवी हैं तो ये डिजाइन उन्हें बैलेंस करेगा। आप रॉयल लुक पाने के लिए इस तरह का फैंसी राउंड नेकलाइन सीक्विन ब्लाउज बनवा सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

डीप कट नेक स्ट्रैचेबल ब्लाउज

प्लस साइज वूमन को ग्लैमर लुक चाहिए तो इस तरह का डीप कट नेक स्ट्रैचेबल ब्लाउज आजमाएं। लेकिन फिर भी एलीगेंस बनाए रखने के लिए आप प्लेन की जगह इसे प्रिंटेड स्टाइल में चुनें।

Image credits: instagram

पसीने से बाल नहीं लगेंगे चिड़िया का घोंसला ! बनाएं 6 Easy Hairstyles

गाड़ी रोकर BF करेंगे प्रपोस, पहनें Sonal Chauhan सी Saree-lehenga

65 की नानी नहीं, लगेंगी 25 की कमसीन कली, पहनें Neena Gupta सी 7 ब्लाउज

700रु में दिखाएं स्टाइल ! ऑफिस के लिए खरीदें कॉटन स्लीवकट कुर्ता सेट