Hindi

हवादार रहेगा तन-बदन! गर्मियों में चुनें 6 लेस वाले फैंसी कुर्ता सेट

Hindi

फ्लोरल डिजाइन लेस कुर्ता

गर्मियों में अगर कुर्ता सेट खरीदने जा रही हैं तो सिर्फ कॉटन से काम ना चलाएं। आप लेस वाले कुर्ता सेट पहनकर खूबसूरत दिख सकती हैं। ऐसे सूट हल्के होते हैं जो गर्मी से राहत पहुंताएंगे।

Image credits: social media
Hindi

येलो लेस कुर्ता सेट

आप येलो लेस वाले कुर्ता सेट खरीदें। इसमें बॉटम से लगाकर स्लीव्स तक में लेस वर्क होता है। इसके साथ आप मैचिंग पैंट या फिर सलवार पहन सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

पिंक लेस वर्क सूट

लेस वर्क ज्यादा पसंद है तो बॉटम से लगाकर कुर्ते की नेकलाइन तक में सफेद से लेकर मैचिंग लेस वर्क सूट खरीदें। ऐसे सूट के आस्तीन ढीले होते हैं जो गर्मियों में परफेक्ट चॉइस हैं। 

Image credits: social media
Hindi

अनारकली लेस कुर्ता सेट

आप चाहे तो अनारकली सूट में भी लेस वर्क चुन सकती हैं। आप चाहे तो धोती पैंट से लगाकर प्लाजो तक में लेस वर्क चुनें। 

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल डिजाइन कुर्ता सेट

फ्लोरल डिजाइन वाले कुर्ते गर्मियों के लिए चुने जा सकते हैं पिंक कलर के सूट में फ्लोरल वर्क के साथ ही स्लीव्स में लेस का वर्क किया गया है ऐसे कुर्ते आपको कॉटन में भी मिल जाएंगे

Image credits: social media
Hindi

पिंक कुर्ता सेट

कुर्ता सेट के आस्तीन को फैंसी लुक दें और खूबसूरत दिखें। आप दर्जी से बोलकर ऐसे कुर्ता सेट बनवा सकती हैं। 

Image credits: social media

चाणक्य नीति: इन 7 जगहों पर रहें चुप, भर-भर के मिलेंगे सक्सेस+रिस्पेक्ट

4X साइज भी लगें Wow! सिलवा लें फैंसी 7 Blouse Designs

पसीने से बाल नहीं लगेंगे चिड़िया का घोंसला ! बनाएं 6 Easy Hairstyles

गाड़ी रोकर BF करेंगे प्रपोस, पहनें Sonal Chauhan सी Saree-lehenga