Hindi

शादी बाद 1st Akshaya Tritiya? रानी की तरह पहनें Silk Blouse

Hindi

रॉ सिल्क लेस वर्क ब्लाउज

थोड़ा कम लेंथ में आप इस तरह का ट्रेडिशनल सिल्क ब्लाउज चुन सकती हैं। इसमें स्लीव्स और कमर बॉर्डर पर लेस वर्क चुनें। फ्रंट की जगह बैक में बटन के साथ क्लासिक ग्रेस ऐड कराएं।

Image credits: pinterest
Hindi

जरी वर्क डीप नेक सिल्क ब्लाउज

गोल्डन जरी की जगह इसबार सिल्वर जरी को चुनें। इस तरह की कढ़ाई के साथ सिल्क ब्लाउज एकदम शाही और ग्रेसफुल लुक देगा। इसे खास मौके पर जरूर आजमाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

कट स्लीव्स नूडल स्ट्रैप सिल्क ब्लाउज

बिना स्लीव्स के आप बैकलेस स्टाइल में ऐसा सिल्क ब्लाउज चुनें। एंब्रायडरी डिजाइन वाला ऐसा कट स्लीव्स नूडल स्ट्रैप सिल्क ब्लाउज, अक्षय तृतीया के लिए शुभ और ट्रेडिशनल दोनों रहेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

सितारा मोटिफ्स वर्क सिल्क ब्लाउज

सिल्क के कपड़े पर कढ़ाई हमेशा जचती है। इंडियन क्वीन वाइब चाहिए तो आपको इस तरह का सितारा मोटिफ्स वर्क सिल्क ब्लाउज बनवाना चाहिए। ये हर साड़ी की शान बढ़ा देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी गोटा वर्क सिल्क ब्लाउज

टैसल्स वर्क के साथ डीप नेक ब्लाउज हमेशा लुक में जान डाल देता है। बैक ओपन के साथ आप फेस्टिवल के लिए इस तरह का हैवी गोटा वर्क सिल्क ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये हमेशा एथनिक स्वैग देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल वर्क रॉ सिल्क ब्लाउज

शादी के बाद के खास मौके पर इस तरह के ट्रेडिशनल वर्क रॉ सिल्क ब्लाउज गॉर्जियस लगेंगे। इसे आप लाइट शेड में बवाएंगी तो बहुत ही स्टनिंग लुक मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल कढ़ाई वर्क सिल्क ब्लाउज

आपकी साड़ी के बॉर्डर से मैच करता हुआ आप ऐसा कांचीवरम सिल्क का ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये आपको बेहद शाही लुक देगा और इसे पहनकर आप रॉयल रानी लगेंगी।

Image credits: pinterest

संस्कार+स्टाइल का बेजोड़ संगम, वर्किंग बहुरानी पहनें 8 खादी कॉटन सूट

घर में पुरानी पड़ी टॉप को करें रीयूज! साथ में पहनें 6 फैंसी प्लाजो सेट

हवादार रहेगा तन-बदन! गर्मियों में चुनें 6 लेस वाले फैंसी कुर्ता सेट

चाणक्य नीति: इन 7 जगहों पर रहें चुप, भर-भर के मिलेंगे सक्सेस+रिस्पेक्ट