साउथ एक्ट्रेस रचिता महालक्ष्मी जैसे आप रॉयल लगना चाहती हैं, तो ससुराल में गोल्डन ऑर्गेंजा साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करके महारानी सा लुक पाएं।
किसी तीज त्योहार या हस्बैंड के साथ डिनर डेट पर जाने के लिए आप रचिता की तरह लाल रंग की जॉर्जेट की साड़ी कैरी कर सकती हैं, जिसमें कट वर्क डिजाइन दिया गया है।
ससुराल के फंक्शन में केवल बड़ी बहुरानी के लुक्स के चर्चे होंगे, जब आप मेहरून कलर की साउथ इंडियन स्टाइल कांजीवरम साड़ी कैरी करेंगी। इसके साथ टेंपल ज्वेलरी पहनें।
ग्लेस कॉटन साड़ी गर्मियों के लिए एक परफेक्ट चॉइस है। आप स्काई ब्लू कलर में पिंक बॉर्डर वाली ग्लेस कॉटन साड़ी चुन सकती हैं। इसके साथ पिंक कलर का ही एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।
माहेश्वरी कॉटन साड़ी भी घर की बड़ी बहु रानी के ऊपर बहुत ही ठाठदार लगेगी। जैसे रचिता ने ब्राउन कलर की कॉटन साड़ी कैरी की है, जिसके ऊपर गोल्डन और ग्रीन कलर का बॉर्डर है।
गर्मियों में कॉटन की साड़ी डेली वियर के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। आप रचिता जैसी क्रीम और ब्लैक कलर की प्रिंटेड कॉटन साड़ी कैरी करें। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें।
अपने कर्वी फिगर को दिखाने के लिए आप ब्लैक ट्रांसपेरेंट साड़ी कैरी करें। जिसके ऊपर वर्टिकल स्ट्राइप्स बॉर्डर दिया है और सीक्वेंस में ही वर्टिकल स्ट्राइप्स स्ट्रैपी ब्लाउज पहनें।