Hindi

ससुराल में होंगे बड़ी बहुरानी के ठाठ, रचिता महालक्ष्मी सी पहनें साड़ी

Hindi

बड़ी बहुरानी के दिखेंगे जलवे जब पहनेगी ऐसी साड़ी

साउथ एक्ट्रेस रचिता महालक्ष्मी जैसे आप रॉयल लगना चाहती हैं, तो ससुराल में गोल्डन ऑर्गेंजा साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करके महारानी सा लुक पाएं।

Image credits: Instagram@rachitha_mahalakshmi_official
Hindi

रेड कट वर्क साड़ी

किसी तीज त्योहार या हस्बैंड के साथ डिनर डेट पर जाने के लिए आप रचिता की तरह लाल रंग की जॉर्जेट की साड़ी कैरी कर सकती हैं, जिसमें कट वर्क डिजाइन दिया गया है।

Image credits: Instagram@rachitha_mahalakshmi_official
Hindi

साउथ इंडियन स्टाइल कांजीवरम साड़ी

ससुराल के फंक्शन में केवल बड़ी बहुरानी के लुक्स के चर्चे होंगे, जब आप मेहरून कलर की साउथ इंडियन स्टाइल कांजीवरम साड़ी कैरी करेंगी। इसके साथ टेंपल ज्वेलरी पहनें।

Image credits: Instagram@rachitha_mahalakshmi_official
Hindi

ग्लेस कॉटन साड़ी

ग्लेस कॉटन साड़ी गर्मियों के लिए एक परफेक्ट चॉइस है। आप स्काई ब्लू कलर में पिंक बॉर्डर वाली ग्लेस कॉटन साड़ी चुन सकती हैं। इसके साथ पिंक कलर का ही एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram@rachitha_mahalakshmi_official
Hindi

माहेश्वरी कॉटन साड़ी

माहेश्वरी कॉटन साड़ी भी घर की बड़ी बहु रानी के ऊपर बहुत ही ठाठदार लगेगी। जैसे रचिता ने ब्राउन कलर की कॉटन साड़ी कैरी की है, जिसके ऊपर गोल्डन और ग्रीन कलर का बॉर्डर है।

Image credits: Instagram@rachitha_mahalakshmi_official
Hindi

कॉटन हैंड ब्लॉक प्रिंट साड़ी

गर्मियों में कॉटन की साड़ी डेली वियर के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। आप रचिता जैसी क्रीम और ब्लैक कलर की प्रिंटेड कॉटन साड़ी कैरी करें। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram@rachitha_mahalakshmi_official
Hindi

ब्लैक ट्रांसपेरेंट साड़ी

अपने कर्वी फिगर को दिखाने के लिए आप ब्लैक ट्रांसपेरेंट साड़ी कैरी करें। जिसके ऊपर वर्टिकल स्ट्राइप्स बॉर्डर दिया है और सीक्वेंस में ही वर्टिकल स्ट्राइप्स स्ट्रैपी ब्लाउज पहनें। 

Image credits: Instagram@rachitha_mahalakshmi_official

शादी बाद 1st Akshaya Tritiya? रानी की तरह पहनें Silk Blouse

संस्कार+स्टाइल का बेजोड़ संगम, वर्किंग बहुरानी पहनें 8 खादी कॉटन सूट

घर में पुरानी पड़ी टॉप को करें रीयूज! साथ में पहनें 6 फैंसी प्लाजो सेट

हवादार रहेगा तन-बदन! गर्मियों में चुनें 6 लेस वाले फैंसी कुर्ता सेट