Hindi

Sweet 30 में फैशन करें अपग्रेड, पहनें तारा सुतारिया सी 8 साड़ी

Hindi

पिंक साड़ी विद सिल्वर बॉर्डर

पिंक कलर की साड़ी में तारा सुतारिया बहुत ही गॉर्जियस लुक दे रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर टच दिया गया है जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड साड़ी विद फुल स्लीव्स ब्लाउज

रेड साड़ी में तारा सुतारिया बहुत ही एलिगेंट लुक दे रही हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी जोड़ा है। आप भी पार्टी या फिर वेडिंग में इस तरह की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्यूब ब्लाउज विद व्हाइट साड़ी

व्हाइट साड़ी का क्रेज अलग ही होता है। सिल्वर बॉर्डर से सजे ऑफ व्हाइट साड़ी में तारा सुतारिया का हुस्न मस्त लग रहा है। चोकर और इयररिंग्स के साथ उन्होंने इस खूबसूरत साड़ी को पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू साटन साड़ी

ब्लू साटन साड़ी में तारा सुतारिया बोल्ड लुक दे रही हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को स्टाइल किया है। अगर साड़ी और हुस्न फ्लॉन्ट करना है तो फिर नो ज्वेलरी लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड बनारसी साड़ी विद ट्यूब ब्लाउज

अगर आप बनारसी साड़ी को मॉर्डन लुक देना चाहती हैं तो ट्यूब ब्लाउज के साथ इसे पहनें। गोल्ड ज्वेलरी की जगह फ्यूजन नेकलेस और चूड़ी एक हाथ में पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल सिल्क साड़ी

गोल्डन बॉर्डर से सजे पेस्टल पिंक साड़ी में तारा क्लासिक लुक दे रही हैं। आप भी इस तरह की साड़ी समर वेडिंग में कैरी कर सकती हैं। 3-6 हजार के अंदर इस पैटर्न की साड़ी मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड शिफॉन साड़ी

समर के लिए रेड शिफॉन साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। हल्की फैब्रिक साड़ी गर्मी में पसीना आने से रोकती है और कूल एहसास देती है।

Image credits: Instagram

AM to PM स्टाइल! जलती गर्मी में पहनें 7 Printed Cotton Suit

Sunny Deol जैसा 65+ पति भी दिखेगा जवां+रोमांटिक, Try करें ये स्टाइल्स

ससुराल में होंगे बड़ी बहुरानी के ठाठ, साउथ ब्यूटी रचिता महालक्ष्मी सी पहनें 8 साड़ी

शादी बाद 1st Akshaya Tritiya? रानी की तरह पहनें Silk Blouse