Hindi

जीजू होंगे कनफ्यूज! जुड़वां बहनें सगाई में पहनें Chinki-Minki से ड्रेस

Hindi

चिंकी-मिंकी के बेस्ट एथनिक वियर

जुड़वां बहनें अपनी सगाई में क्या पहनें? चिंकी-मिंकी के खूबसूरत एथनिक आउटफिट से इंस्पायर होकर आप भी ऐसे ड्रेसेस वियर कर सकती हैं। सिंपल से लेकर हैवी वर्क तक, कई ऑप्शन्स देखें!

Image credits: Chinki Minki/instagram
Hindi

सीक्विन सितारा वर्क लहंगा

पार्टी में लहंगे के लिए फैंसी डिजाइन ढूंढ रही हैं तो सितारा वर्क आजकल काफी चलन में है। इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको मार्केट में करीब 4000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: Chinki Minki/instagram
Hindi

हैवी एंब्रायडर्ड लहंगा डिजाइन

लाइट कलर शेड में आप इस तरह का हैवी लहंगा पहन सकती हैं। इस तरह के एंब्रायडर्ड लहंगा हर मौके पर जमते हैं। आपको मार्केट में करीब 1500 से 15000 तक की रेंज में कई वैराइटी का मिल जाएंगी।

Image credits: Chinki Minki/instagram
Hindi

हाई स्लिट इंडो-वेस्टर्न ड्रेस

आप सिल्वर या गोल्डन कलर में ऐसी इंडो वेस्टर्न ड्रेस भी ले सकती है। इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा स्कर्ट आपको मार्केट में करीब 2000 से लेकर 4000 तक में आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: Chinki Minki/instagram
Hindi

क्लासिक प्लेन आइवरी लहंगा

दिन के फंक्शन या शादियों के लिए इस तरह के आइवरी लहंगा सबसे ज्यादा गर्ल्स की डिमांड में हैं। आप इसमें चाहें तो लटकन, पर्ल या स्टोन वर्क भी करा सकती हैं। ये हमेशा क्लासिक लगते हैं।

Image credits: Chinki Minki/instagram
Hindi

रेडी टू वियर साड़ी

कस्टमाइज साड़ियों का ट्रेंड फिर लौट आया है। आप सगाई या किसी शादी-पार्टी के मौके पर इस तरह की रेडी टू वियर साड़ी भी वियर कर सकती हैं। ये जितनी सिंपल होगी लुक उतना एलिगेंट लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट स्कर्ट लहंगा

जुड़वां बहनें फ्लोरल प्रिंट वाले घेरदार लहंगा स्कर्ट को भी चुन सकती हैं। इस तरह के लुक के साथ आप प्लेन ब्लाउज चुनें। वहीं दुपट्टे के लिए आप फ्रिल वर्क करवा सकती हैं।

Image credits: Chinki Minki/instagram
Hindi

गोटा पट्टी वर्क फ्लेयर्ड शरारा सूट

एथनिक लुक में कुछ सिंपल वियर करना चाहती हैं तो आप इस तरह का गोटा पट्टी वर्क फ्लेयर्ड शरारा सूट चुन सकती हैं। चिंकी-मिंकी ने इसे सिंपल रखा है आप चाहें तो हैवी वर्क ऐड कराएं।

Image credits: Chinki Minki/instagram

3K में बन जाएंगी रॉयल हसीना, चुनें तारा सुतारिया से 8 सूट

लव-कुश & चिंकी-मिंकी हुआ पुराना, Twins के रखें ये 50+ ट्रेंडी नेम

Sweet 30 में फैशन करें अपग्रेड, पहनें तारा सुतारिया सी 8 साड़ी

AM to PM स्टाइल! जलती गर्मी में पहनें 7 Printed Cotton Suit