Hindi

मिट्टी की झंझट खत्म! 6 प्लांट सिर्फ पानी में जिंदा रहेंगे

Hindi

पानी से जिंदा रहेंगे ये हाउसप्लांट

बिना मिट्टी वाले पौधों ना सिर्फ मेंटेन करने में आसान होते हैं, बल्कि घर की डेकोर में भी नेचुरल फ्रेशनेस जोड़ते हैं। यहां जानें बिना मिट्टी, सिर्फ पानी से जिएंगे ये 6 हाउसप्लांट्स।

Image credits: social media
Hindi

वॉटर हायसिंथ (Water Hyacinth)

आप एक बड़े बाउल में पानी भरें और वॉटर हायसिंथ पौधा तैरने दें। ये वाटर डेकोर में शाही टच देता है। खासतौर पर बैल्कनी या लिविंग रूम के लिए ये बढ़िया रहेगा।

Image credits: social media
Hindi

इंग्लिश आइवी (English Ivy)

आप इंग्लिश आइवी (English Ivy) का पौधा भी चुन सकती हैं जिसको मिट्टी की जरूरत नहीं होती है। पानी में कटिंग रखें, क्लासिक गिलास जार अच्छा रहता है। चाहें तो इसे दीवारों पर लटकाएं।

Image credits: social media
Hindi

स्पाइडर प्लांट (Spider Plant)

बेस्ट आइडिया है कि छोटा स्पाइडर प्लांट (Spider Plant) का पौधा काटकर पानी में रखें। इसे हल्की धूप में आप रख सकती हैं। ये नैचुरली एयर प्यूरीफायर के रूप में काम करता है।

Image credits: social media
Hindi

लककी बैम्बू (Lucky Bamboo)

घर को खूबसूरत बनाने के लिए लककी बैम्बू चुनें। कांच के जार में 1–2 इंच पानी भरें, हर 7 दिन में पानी बदलें। फेंगशुई के अनुसार भाग्य और सुख-समृद्धि लाता है।

Image credits: social media
Hindi

मनी प्लांट (Pothos)

आप सिर्फ पानी में मनी प्लांट लगा सकती हैं। एक साफ बोतल या गिलास जार में पानी भरकर रखें, पत्तियां हर 10 दिन में साफ करें। ये नेगेटिव एनर्जी हटाता है और घर में पॉजिटिव वाइब लाता है।

Image credits: social media

डेबिट-क्रेडिट कार्ड्स रखें रहेंगे बिल्कुल सुरक्षित! 300 में शान से खरीदें मेंस-वुमन वॉलेट

ट्रेंड में है Floral print sarees की खास डिजाइन, अपने लुक से जीते दिल

ऑफिस में गुलाबो सी महकेंगी, जब कॉपी करेंगी दीपक चाहर की वाइफ जया के लुक्स

गुलाबी होंठ नहीं सूट के होंगे चर्चें ! पहनें Pink Color Cotton Salwar