Hindi

BF की हार्टबीट होगी तेज ! डेट पर पहनें जाह्नवी कपूर सी Short Dress

Hindi

डेट पर पहनें जाह्ववी कपूर सी ड्रेस

बीएफ के साथ डेट पर जा रही हैं तो गर्मी से बचते हुए जाह्नवी कपूर जैसी स्टाइलिश और फैंसी शॉर्ट ड्रेस पहनकर फैशन फ्लॉन्ट करें। जिसमें आप हीरोइन से कम तो नहीं लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

रेड सीक्वेन ड्रेस

नाइट डेट हैं तो सीक्वेन वर्क पर जैकेट स्टाइल रेड ड्रेस पहनें। एक्ट्रेस ने मैचिंग बूट्स, हाई पोनी कर्ल और ग्लॉसी मेकअप के साथ लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

हाई वेस्ट जींस संग डीप नेक टॉप

अगर शॉर्ट नहीं पहनना चाहती हैं तो हाईवेस्ट जींस के साथ आप डीप नेक टॉप कैरी कर सकती हैं। ये लुक 2500 रु में रिक्रिएट हो सकता है। आप ओपन हेयर संग इसे रिक्रिएट करें। 

Image credits: instagram
Hindi

पार्टी वियर शॉर्ट ड्रेस

क्लब या डिनर डेट पर जा रही हैं तो शिमरी नेटेड स्टाइल ये शॉर्ट ड्रेस भी बढ़िया विकल्प है। आप सिल्वर मिनिमल एक्ससेरीज संग लुक कंप्लीट करें। ऑनलाइन 2k तक मिलती-जुलती ड्रेस मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

बेबी पिंक शॉर्ट ड्रेस

बेबी पिंक ड्रेस में जाह्नवी कपूर हॉटनेस का तड़का लगा रहा है। ऑफ शोल्डर लुक पसंद करती हैं तो नाइट डेट के लिए इसे चुनें। साथ में ओपन हेयर और न्यूड मेकअप करना ना भूलें। 

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन शॉर्ट ड्रेस

डे डेट पर जा रही हैं तो इस कॉटन शॉर्ट ड्रेस से बढ़िया विकल्प शायद ही आपको मिले। जाह्नवी ने लॉन्ग बूट्स और वाइब्रेंट मेकअप किया है जो इसे और भी ज्यादा सेसी लग रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस

फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस बार्बी लुक के लिए परफेक्ट है। आप हल्का लेकिन एस्थेटिक चाहती हैं तो इसे पहनें। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसी ड्रेस 1500-2500 तक मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram

रूप देख पतिदेव हो जाएंगे दीवाना-मस्ताना! चुनें Ankita Lokhande सी 6 हल्की साड़ियां

बेरंग मौसम में भी नूर ला देगी ये रेनबो प्रिंट साड़ी, पिया बोलेंगे बड़ी सुंदर दिखती हो

जयपुरी कॉटन सूट में लगेंगी बवाल, कड़ी धूप में भी नहीं होंगी लाल!

मिट्टी की झंझट खत्म! 6 प्लांट सिर्फ पानी में जिंदा रहेंगे