Hindi

रूप देख पतिदेव हो जाएंगे दीवाना-मस्ताना! Ankita सी 6 हल्की साड़ियां

Hindi

फ्लोरल प्रिंट ब्लैक-व्हाइट साड़ी

अंकिता लोखंडे ने जॉर्जेट की ब्लैक एंड वाइट साड़ी पहनी है। साथ में कॉटन का प्रिंटेड फुल स्लीव ब्लाउज पहना है। उनका ओवरऑल लुक गर्मियों में रीक्रिएट कर आप भी फ्रेश दिख सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन साटन साड़ियां

रफल ब्लाउज के साथ प्लेन साटन साड़ियां भी खूब अच्छी लगती हैं। गर्मियों के लिए वाइब्रेंट कलर का चुनाव करें। 

Image credits: Instagram@lokhandeankita
Hindi

प्री-ड्रेप साड़ियां

आप चाहे तो रफल स्लीव साड़ियों में भी अपने सिंपल लुक को खास बना सकती हैं। आजकल 1200 रु में प्री ड्रेप साड़ियां मिल जाती हैं तो आसानी से वियर की जा सकती हैं।

Image credits: Instagram ankita lokhande
Hindi

सीक्वेन एंब्रॉयडरी साड़ी

आप चाहे तो हल्की सीक्वेन एंब्रॉयडरी वाली साड़ी भी पहन सकती है। ऐसी साड़ी के बॉर्डर में ब्लैक लेस वर्क किया गया है।

Image credits: Instagram ankita lokhande
Hindi

ऑर्गेंजा पर्पल साड़ियां

आप चाहे तो ऑर्गेंजा पर्पल साड़ियां गर्मियों में पहन सज सकती हैं। ऐसी साड़ियों में प्लेन के बजाय प्रिंटेड ब्लाउज पहन खूबसूरत दिखें। 

Image credits: Instagram@lokhandeankita
Hindi

लेमन येलो साड़ी

अपनी अलमारी में आप अंकिता लोखंडे सी प्लेन साड़ियां रख सकती हैं। लेमन येलो साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज वियर करें। 

Image credits: Instagram@lokhandeankita

बेरंग मौसम में भी नूर ला देगी ये रेनबो प्रिंट साड़ी, पिया बोलेंगे बड़ी सुंदर दिखती हो

जयपुरी कॉटन सूट में लगेंगी बवाल, कड़ी धूप में भी नहीं होंगी लाल!

मिट्टी की झंझट खत्म! 6 प्लांट सिर्फ पानी में जिंदा रहेंगे

डेबिट-क्रेडिट कार्ड्स रखें रहेंगे बिल्कुल सुरक्षित! 300 में शान से खरीदें मेंस-वुमन वॉलेट