Hindi

बेरंग मौसम में भी नूर ला देगी ये रेनबो प्रिंट साड़ी, पिया बोलेंगे WOW

Hindi

रेनबो प्रिंट साड़ियों की खासियत

रेनबो साड़ी में इंद्रधनुष के रंगों का इस्तेमाल किया जाता है। गर्मी के बेरंग मौसम में अगर आप वाइब्रेंट लुक अपनाना चाहती हैं, तो शिफॉन फैब्रिक में रेनबो प्रिंट साड़ी चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन रेनबो प्रिंट साड़ी

गर्मियों में कॉटन साड़ियां बहुत ही कंफर्टेबल होती है। आप इंद्रधनुष के रंग जैसे- लाल, पीला, हरा, नीला कलर की वर्टिकल स्ट्राइप्स वाली रेनबो प्रिंट साड़ी चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram@pankhwalipallu
Hindi

लहरिया रेनबो प्रिंट साड़ी

अगर आप गुजराती लहरिया साड़ी पहनना चाहती हैं, तो इसमें रेनबो कलर की स्ट्राइप्स वाली साड़ी लें। शिफॉन फैब्रिक में यह साड़ी बहुत ही लाइट और कंफर्टेबल लुक आपको देगी।

Image credits: Instagram@inarabysonal
Hindi

स्प्लैश प्रिंट रेनबो साड़ी

आपको व्हाइट शिफॉन साड़ी को डाई करवाना हैं, तो इस तरह से स्प्लैश प्रिंट करवाएं। जिसमें रेनबो के अलग-अलग कलर्स के प्रिंट दिए हुए हैं। इसके साथ नियॉन पिंक कलर का ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram@violabyamar
Hindi

बॉर्डर रेनबो डिजाइन साड़ी

व्हाइट प्लेन साड़ी पर अगर आप वाइब्रेंट लुक चाहती हैं, तो इस तरीके की रेनबो प्रिंट वाली चौड़े बॉर्डर की साड़ी चुन सकती हैं। जिसमें पल्लू पर भी पतला सा रेनबो कलर बॉर्डर दिया है।

Image credits: Instagram@sonartoribyamrita
Hindi

ब्लैक सैटिन रेनबो प्रिंट साड़ी

सैटिन फैब्रिक में रेनबो कलर बहुत खूबसूरत लगता है। आप प्लेन ब्लैक कलर की साड़ी में प्लीट्स के पास वर्टिकल स्ट्राइप्स रेनबो कलर फैब्रिक लगवा सकती हैं।

Image credits: Instagram@vizionbyankita
Hindi

रेनबो प्रिंट पल्लू साड़ी

अगर आप ऑल ओवर रेनबो प्रिंट साड़ी नहीं पहनना चाहती, तो प्लेन व्हाइट कलर की साड़ी पर रेनबो प्रिंट पल्लू अटैच करवा सकती हैं। इससे आपको सटल और क्लासी लुक मिलेगा।

Image credits: Instagram@thariibyshrutika

जयपुरी कॉटन सूट में लगेंगी बवाल, कड़ी धूप में भी नहीं होंगी लाल!

मिट्टी की झंझट खत्म! 6 प्लांट सिर्फ पानी में जिंदा रहेंगे

डेबिट-क्रेडिट कार्ड्स रखें रहेंगे बिल्कुल सुरक्षित! 300 में शान से खरीदें मेंस-वुमन वॉलेट

ट्रेंड में है Floral print sarees की खास डिजाइन, अपने लुक से जीते दिल