Hindi

कियारा आडवाणी के 7 लिपस्टिक शेड्स,20+गर्ल्स करें ट्राई

Hindi

प्लम और न्यूड लिप्स

कियारा अक्सर प्लम और न्यूड लिप शेड्स में नजर आती हैं, जो उनके लुक को सॉफ्ट और एलिगेंट बनाते हैं। ये शेड्स हर स्किन टोन पर अच्छे लगते हैं और डेली वियर के लिए परफेक्ट हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

चॉकलेट ब्राउन

 चॉकलेट ब्राउन लिपस्टिक का चयन कियारा का फेवरेट है। यह शेड उनके ब्रॉन्ज़र और स्मोकी आई मेकअप के साथ बेहतरीन तालमेल बनाता है।

Image credits: Facebook
Hindi

न्यूड पिंक

पेस्टल आउटफिट्स के साथ कियारा न्यूड पिंक लिपस्टिक पसंद करती हैं, जो उनके मेकअप को फ्रेश और ग्लॉसी लुक देता है। यंग गर्ल्स पर यह लिपस्टिक शेड्स बहुत प्यारा लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

क्लासिक रेड

रेड लिपस्टिक एक टाइमलेस क्लासिक है, और कियारा इसे स्मोकी आई मेकअप के साथ पेयर करके एक ग्लैमरस लुक क्रिएट करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पीची कोरल

कियारा का पीची कोरल लिपस्टिक लुक उनके ग्लॉसी मेकअप के साथ एक सॉफ्ट और फ्रेश अपीयरेंस देता है, जो डे टाइम वेडिंग्स के लिए आइडल है।

Image credits: instagram
Hindi

वाइन लिपस्टिक

वाइन शेड्स का ट्रेंड फिर से लौट आया है, और कियारा इसे बखूबी कैरी करती हैं। यह शेड विंटर सीज़न में बोल्ड लुक के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram

300रु.मिल रहा है गर्मी को पस्त करनेवाली कुर्ती, देखें ये 8 डिजाइंस

समर वेडिंग में बिखेरें जलवा, पहनें हॉल्टर नेक ब्लाउज की ट्रेंडी डिजाइन

दिल का चुरा लेंगे चैन! 200Rs में खरीदें देसी Plain Blouse

BF की हार्टबीट होगी तेज ! डेट पर पहनें जाह्नवी कपूर सी Short Dress