18+ GenZ Girl कॉलेज में लगेंगी भोली+बवाल, पहनें Medha Shankr से आउटफिट
Other Lifestyle Apr 24 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
कोरियन टॉप एंड स्कर्ट
कोरियन कल्चर इंडियन्स को काफी पसंद आ रहा है, ऐसे में आप भी मेधा शंकर की स्टाइल में पहनें कोरियन टॉप और स्कर्ट।
Image credits: Instagram
Hindi
स्ट्रेपी ड्रेस
समर सीजन में जाना पड़ रहा है कॉलेज तो आउटफिट और फैशन के साथ नो कॉमप्रोमाइज, मेधा शंकर के लुक को कॉपी करते हुए पहनें स्ट्रेपी ड्रेस।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर स्लिट गाउन
कॉलेज इवेंट करने जा रही हैं पहली बार होस्ट और दिखना है सबसे स्टाइलिश और सेलेब्स की तरह ग्लैमरस तो पहनें मेधा शंकर की तरह ये शानदार ऑफ शोल्डर स्लिट गाउन।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर स्लिट ड्रेस
वेस्टर्न लुक को करना है अपग्रेड तो पहनें मेधा शंकर की तरह स्टाइलिश और क्लासी ऑफ शोल्डर स्लिट ड्रेस, आपके इस आउटफिट लुक को देख BF होगा फ्लैट।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन शिमरी गाउन
गोल्डन शिमरी गाउन आपके फेयरवेल पार्टी हो या फिर कॉलेज इवेंट, हर खास इवेंट के लिए परफेक्ट है ये गोल्डन शिमरी गाउन आउटफिट।
Image credits: Instagram
Hindi
की-होल मैक्सी ड्रेस
सिंपल, सोबर और स्टाइलिश लुक चाहिए तो आप अपने स्टाइल को अपग्रेड करने के लिए पहनें मेधा शंकर की तरह शानदार की-होल मैक्सी ड्रेस।