Hindi

फूलों का गुलदस्ता लगेगी कुड़ी, सूट पर पहनें शिफॉन फुलकारी दुपट्टे

Hindi

फुलकारी दुपट्टे की खासियत

फुलकारी दुपट्टे को बनाने के लिए रंग-बिरंगे धागों का इस्तेमाल किया जाता है और खूबसूरत वर्क ऑल ओवर किया जाता है। सिंपल कुर्ते पर आप ऐसी चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram@desirootsfashion
Hindi

चेक्स पैटर्न फुलकारी दुपट्टा

आप व्हाइट-ब्लैक कलर के कुर्ते के पर रंग-बिरंगे दुपट्टे की तलाश में है, तो इस तरीके का ब्लॉक पैटर्न का शिफॉन फुलकारी दुपट्टा चुन सकती हैं। सिंपल सूट पर यह दुपट्टा बहुत क्लासी लगेगा।

Image credits: Instagram@desirootsfashion
Hindi

होरिजेंटल स्ट्राइप्स फुलकारी दुपट्टा

सिंपल से सूट में अपने लुक को डिजाइनर बनाने के लिए आप इस तरीके का होरिजेंटल स्ट्राइप्स वाला फुलकारी दुपट्टा भी चुन सकती हैं। जिसमें बीच-बीच में छोटे-छोटे मिरर का वर्क भी किया है।

Image credits: Instagram@desirootsfashion
Hindi

सटल कलर फुलकारी दुपट्टा

वैसे तो फुलकारी दुपट्टे में वाइब्रेंट कलर का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन सटल और सोबर लुक के लिए आप क्रीम बेस में ब्लू कलर से थ्रेड वर्क किया हुआ फुलकारी दुपट्टा भी डाल सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर वर्क फुलकारी दुपट्टा

फुलकारी दुपट्टा को हैवी और ट्रेडिशनल लुक देने के लिए आप इस तरह से ब्लॉक पैटर्न में रंग-बिरंगे धागों का इस्तेमाल किया हुआ मिरर वर्क वाला दुपट्टा भी चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टी कलर फुलकारी दुपट्टा

व्हाइट कलर के प्लेन सूट में अगर आप वाइब्रेंट लुक अपनाना चाहती हैं, तो रेड, येलो, ग्रीन, पिंक रंगों से थ्रेड वर्क किया हुआ फुलकारी दुपट्टा चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक कुर्ते पर पहनें मेहरून फुलकारी दुपट्टा

सोबर और एलिगेंट लुक अपनाने के लिए ब्लैक कलर के सिंपल से सूट के ऊपर आप डीप मेहरून कलर का शिफॉन फुलकारी दुपट्टा चुनें। जिसमें मेहरून कलर का ही थ्रेड वर्क किया है।

Image credits: Pinterest

बहुत ही तेज दिमाग के होते हैं ऐसे नाम वाले बच्चे! जानें नामों का अर्थ

चबी गर्ल्स का एथनिक लुक दिखेगा Cool! चुनें Aishwarya से 5 हेयरस्टाइल

18+ GenZ Girl कॉलेज में लगेंगी भोली+बवाल, पहनें Medha Shankr से आउटफिट

पतली Girls की बाहें लगेंगी ज्यादा खूबसूरत! चुनें Hrishitaa Bhatt से 6 ब्लाउज