Hindi

पूरी गर्मियां आराम से हो जाएगी पार, चुनें 6 प्रिंटेड कॉटन पैंट्स

Hindi

कॉटन जयपुरी स्टाइल पैंट्स

आप गर्मियों में अलमारी में 4 से 5 कॉटन पैंट्स खरीदकर रख सकती हैं। कॉटन पैंट्स को सूट या कुर्ती के साथ वियर करें। 

Image credits: social media
Hindi

प्लीटेड सफेद पैंट्स

प्लीटेड व्हाइट पैट्स को क्रॉप टॉप के साथ पेयर करें। आपको हल्के फैब्रिक में ऐसी पैंट्स आसानी से मिल जाएंगी। 

Image credits: social media
Hindi

स्ट्राइप्ड ब्लू-व्हाइट पैंट्स

अलमारी में स्ट्राइप ब्लू और व्हाइट पैंट्स भी रख सकती हैं। रोजना पहनने के लिए ऐसी पेंट्स बेस्ट ऑप्शन साबित होती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल प्लाजो पैंट्स

अगर आपको आउटिंग के लिए पेंट चुननी है तो फ्लोरल डिजाइन वाली है खूबसूरत पेंट खरीदें। उसमें आपको पतला और मोटा कॉटन फैब्रिक मिल जाएगा। 

Image credits: social media
Hindi

ग्रीन कट पैंट्स

ग्रीन पैंट में नीचे की तरफ साइड में कट है। ऐसी पेंट के साथ मैचिंग प्रोफाइल खरीद सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

खादी प्रिंटेड पैंट्स

गर्मियों में खादी पैंट्स भी गजब राहत देती हैं। खादी पैंट्स के साथ खादी की शॉर्ट कुर्ती पहन अपने लुक को निखारें। 

Image credits: social media

हॉट समर में दिखेंगी सुपर कूल ! खरीदें 300रु वाले कॉटन ब्रालेट ब्लाउज

फूलों का गुलदस्ता लगेंगे खूबसूरत हाथ, लगाएं ये Floral Design Mehndi

चिलचिलाती गर्मी नहीं करेंगी परेशान, Office के लिए चुनें 6 फैब्रिक की साड़ी

एक बार देखकर ही दीवाने हो जाएंगे पिया जी, पहनें शर्मिन सेगल से लहंगा+साड़ी