Hindi

हॉट समर में दिखेंगी सुपर कूल ! खरीदें 300रु वाले कॉटन ब्रालेट ब्लाउज

Hindi

गर्मी के लिए कॉटन ब्लाउज

गर्मी में कॉटन ब्लाउज की डिमांड बढ़ जाती है। आप बढ़ने तापमान के बीच कूल दिखना चाहती हैं तो यहां ब्रालेट पैटर्न पर कॉटन ब्लाउज की लेटेस्ट डिजाइन एक्सप्लोर करें।

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन बिकनी ब्लाउज

ब्रॉड स्लीव पर ऐसा बिकनी ब्लाउज पहनकर आप हुस्न की रानी से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली है। ये हल्की सी साड़ी में ग्रेस जोड़ देगा। नजदीकी बाजार से इसे खरीदा जा सकता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वी नेक कॉटन ब्लाउज

वी नेक कॉटन ब्लाउज बहुत बोल्ड लुक देते हैं। स्मॉल से हैवी ब्रेस्ट पर ऐसे ब्लाउज प्यारे लगते हैं। आप लॉन्ग इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट करें। इस तरह के ब्लाउज 300 रु तक मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

अंगरखा पैटर्न ब्लाउज

स्मॉल ब्रेस्ट पर अंगरखा स्टाइल बिकनी ब्लाउज परफेक्ट लुक देने के लिए बेस्ट है। इसे लहंगा-साड़ी दोनों के साथ स्टाइल किया जा सकता है। आप चोकर नेकलेस के साथ इसे वियर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

डीप नेक बिकनी ब्लाउज

अगर बोल्ड लुक पसंद करती हैं तो इस तरह का डीप नेक बिकनी ब्लाउज वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। साथ में मैचिंग इयररिंग्स प्यारी लगेंगी। ये साड़ी+जीन्स दोनों के साथ पहना जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बोट नेक ब्लाउज

बोट नेक ब्लाउज हर साड़ी की खूबसूरती बढ़ा देता है। वैसे तो ये प्लेन डिजाइन आते हैं हालांकि आप थोड़ा ट्विस्ट जोड़ते हुए इसे बैकलेस रखकर बोल्ड लुक दे सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

फूलों का गुलदस्ता लगेंगे खूबसूरत हाथ, लगाएं ये Floral Design Mehndi

चिलचिलाती गर्मी नहीं करेंगी परेशान, Office के लिए चुनें 6 फैब्रिक की साड़ी

एक बार देखकर ही दीवाने हो जाएंगे पिया जी, पहनें शर्मिन सेगल से लहंगा+साड़ी

फूलों का गुलदस्ता लगेगी कुड़ी, प्लेन सूट पर पहनें शिफॉन फुलकारी दुपट्टे