अगर आप अपने हाथों को फूलों का गुलदस्ता बनाना चाहती हैं, तो मेहंदी से अपने हाथों में फ्लोरल डिजाइन मेहंदी बनाएं और खूबसूरत सा लुक अपने हाथों को दें।
Image credits: Instagram@my.hacks
Hindi
बैक हैंड फ्लोरल डिजाइन मेहंदी
हाथों के पीछे आप इस तरह के छोटे-छोटे फूल बनाकर बेलनुमा डिजाइन दें। उंगलियों पर भी इसी तरह की डिजाइन बनाएं और खूबसूरत सा फ्लोरल हैंड मेहंदी का लगाएं।
Image credits: Instagram@my.hacks
Hindi
मारवाड़ी फ्लोरल डिजाइन मेहंदी
मारवाड़ी मेहंदी पूरे हाथों पर लगाई जाती है, जिससे बहुत भरा हुआ लुक मिलता है। आप इस तरह से शेडेड फ्लोरल डिजाइन बनाकर मेहंदी लगा सकती हैं।
Image credits: Instagram@my.hacks
Hindi
अरेबियन फ्लोरल मेहंदी डिजाइन
आप हाथों में अरेबियन मेहंदी लगाना पसंद करते हैं, तो झटपट से इस तरह के फ्लोरल डिजाइन की मेहंदी लगाएं। जिसमें पत्तियां और बेल की डिजाइन भी बनी है और फ्लावर्स में शेडिंग दी हुई है।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाफ हैंड फ्लोरल डिजाइन मेहंदी
अपनी उंगलियों पर मेहंदी से चेक पैटर्न बनाकर उंगलियों के नीचे छोटे-छोटे फ्लावर्स की डिजाइन दें। नीचे कुछ पत्तियां बनाएं और हाफ हैंड मेहंदी लगाकर ट्रेंडी लुक पाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिनिमलिस्ट मेहंदी डिजाइन
अगर आप वर्किंग हैं, तो इस तरह से हथेली पर छोटे-छोटे फूल और पत्तियों की डिजाइन पूरे हाथ पर बनाएं और नीचे एक बेलनुमा डिजाइन बनाकर अपनी मेहंदी को पूरा करें।
Image credits: Instagram
Hindi
लोटस डिजाइन मेहंदी
फ्लोरल मेहंदी में आप बीच में लोटस बनाकर राउंड शेप मेहंदी लगा सकती हैं। पीछे ब्रेसलेट पर भी लोटस की डिजाइन बनाएं और फिंगर पर फ्लोरल डिजाइन बनाकर मेहंदी लुक को पूरा करें।