Hindi

बिना दुपट्टा भी दिखेंगी संस्कारी ! स्टाइल करें फैंसी अफगानी सूट

Hindi

अफगानी सलवार सूट

पार्टी में अब हैवी और भारीभरकम आउटफिट पहनने की बजाय ये हल्के और स्टाइलिश अफगानी सूट ट्राई करें। जो आपको क्लासी और अमीर होने की पूरी वाइब देंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

को-आर्ड सेट फॉर वुमन

को-ऑर्ड पैटर्न पर ये फ्लोरल प्रिंट अफगानी सूट बहुत बोल्ड लुक दे रहा है। कॉलर कुर्ता को घेरदार सलवार संग स्टाइल किया है। चाहे तो कंट्रास्ट कलर दुपट्टा स्टाइल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉलर नेक अफगानी सूट

बांधनी वर्क कभी फैशन से बाहर नहीं होता है। ज्यादा चटक या हैवी वर्क पसंद नहीं हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें। यहां पर अफगानी को कॉलर नेक वेवी कुर्ती के साथ वियर किया गया है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पार्टी वियर अफगानी सूट

ब्लैक सिल्क कुर्ती बहुत शानदार लग रही है। रॉयल और फैशन एक साथ फ्लॉन्ट करते हुए इसे चुनें। साथ में अफगानी है, जिसमें गोल्डन लेस लगी है। इसे खरीदने के बजाय स्टिच कराएं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लेटेस्ट अफगानी सूट

600 रु तक ऐसे हल्के कॉटन प्रिंट सूट अफगानी स्टाइल में मिल जाएगी। ये सूट ज्यादातक कॉलर नेक कुर्ती के साथ आते हैं। आप न्यूड मेकअप संग लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

रेडीमेड अफगानी सूट

चुनरी प्रिंटेड ऐसे रेडीमेड नजदीकी बाजार से खरीदें जा सकते हैं। ये हल्के होते हैं। जिन्हें आप कैजुअल आउटिंग के दौरान वियर करें। साथ में हैंड बैग और मिनिमल एक्ससेरीज प्यारी लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक अफगानी सूट की डिजाइन

ब्लैक लवर हैं तो वॉर्डरोब में ऐसा अफगानी सूट भी होना चाहिए। जिसे किसी भी फंक्शन में पहना जा सकता है। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन इस तरह के सूट 1000 रु तक खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

गर्मी में भी ऑफिस में रहेगी रौनक, चुनें अजरख प्रिंट अनारकली सूट

1 k में नई बहू को मिलेगी रॉयल भाभी वाली फीलिंग! चुनें 5 बंधेज Kaftan

Office में बनेंगी सबकी क्रश ! आलिया कट सूट पहन दिखाएं टशन

20 साल की कमसिन कली सी खिलेंगी आप, पहनें मलाइका अरोड़ा से 8 घेरदार लहंगे