7 वेबसाइट पर ₹300 में मिल रहे कॉटन सूट, झट से कर लें विश लिस्ट
Other Lifestyle Apr 25 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
मीशो
मीशो एक इंडियन होलसेल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां पर आपको कॉटन के कुर्ते आसानी से ₹300 में मिल जाएंगे। इसमें कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन और इजी रिटर्न पॉलिसी है।
Image credits: Pinterest
Hindi
अजियो
ट्रेंडी सूट्स को अगर आप हैवी डिस्काउंट और बिग डील्स पर खरीदना चाहते हैं, तो अजियो एक बेस्ट ऑप्शन है। यहां आपको ऑफिस, कॉलेज, डे- टू-डे वियर के कुर्ते ₹400 में भी मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
अमेजॉन फैशन
ई-कॉमर्स वेबसाइट में अमेजॉन एक बहुत बड़ी कंपनी है। यहां रिटर्न पॉलिसी, कस्टमर रिव्यू के साथ कॉटन सूट्स हैवी डिस्काउंट में मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लिपकार्ट
₹300 के बेसिक प्राइस में आपको फ्लिपकार्ट पर डेली और ऑफिस वियर के कुर्ते मिल जाएंगे, जो किफायती होने के साथ ही ड्यूरेबल भी होते हैं। इसमें इजी रिटर्न पॉलिसी ऑप्शन भी होता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
लिबास
लिबास भी एक इंडियन ई-कॉमर्स वेबसाइट है, जहां पर स्टाइलिश एथेनिक और कॉटन सूट्स आपको बेहतरीन क्वालिटी में मिल जाएंगे। ऑफिस और फेस्टिवल वियर के लिए यह बेस्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
आचो
आचो एक इंडियन ई-कॉमर्स वेबसाइट है, जहां आपको डेली वियर से लेकर पार्टी वियर और ऑफिस वियर तक के कॉटन सूट्स मिल जाएंगे। इस वेबसाइट पर आपको 75% तक ऑफ मिल रहा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिंत्रा
मिंत्रा एक ट्रेंडी ई-कॉमर्स वेबसाइट है, जिसमें लेटेस्ट ट्रेंड के कलेक्शन आपको मिल जाएंगे। ब्रांडेड सूट पर बंपर सेल तक यहां पर मिलेगी, यहां सूट्स की स्टार्टिंग रेंज ₹300 है।