ज्वेल थीफ की एक्ट्रेस ब्लैक साड़ी में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। अगर आपको भी पार्टी में स्टाइलिश दिखना है तो ये लुक आपकी चॉइस हो सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
ड साड़ी विद डीप नेक ब्लाउज
निकिता दत्ता ने रेड साड़ी के साथ डीप नेक ब्लाउज पेयर किया है। साड़ी पर थ्रेड का सुंदर वर्क है। यह लुक वेडिंग पार्टी या डेट नाइट के लिए परफेक्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
बूटी शिमरी गोटापट्टी साड़ी
कर्वी फिगर पर निकिता का यह साड़ी लुक परफेक्ट लगेगी। बूटी वर्क शिमरी साड़ी पर गोल्डन गोटापट्टी लगाया गया है जो काफी ग्रेसफुल लग रहा है। डीप नेक ब्लाउज पूरे लुक में फिट बैठ रही है।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक शिफॉन साड़ी
पिंक शिफॉन साड़ी समर के लिए परफेक्ट है। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ आप इसे स्टाइल करके कूल लुक पा सकती हैं। यह लुक मॉडर्न लड़कियों के लिए खास है।
ब्लैक साड़ी में निकिता ने इंडो-वेस्टर्न स्टाइल को बहुत ग्रेसफुल तरीके से कैरी किया। उन्होंने इसके साथ स्ट्रैप्स ब्लाउज पहना है। साड़ी और ब्लाउज पर किया गया व्हाइट वर्क शानदार है।
Image credits: instagram
Hindi
पेस्टल पिंक नेट साड़ी विद बिकिनी ब्लाउज
निकिता का पेस्टल पिंक साड़ी लुक बेहद फ्रेश और समर फ्रेंडली है। उन्होंने साड़ी को बोल्ड लुक देने के लिए बिकिनी ब्लाउज पहना है। समर में डे पार्टी के लिए उनका लुक परफेक्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी साड़ी विद ट्रेडिशनल ज्वेलरी
बनारसी साड़ी ने निकिता को पूरी तरह रॉयल लुक दिया। यह लुक शादी या करवा चौथ जैसे ट्रेडिशनल मौकों के लिए परफेक्ट है।