ईशा मालवीय ने पोल्का डॉट साड़ी के साथ मिरर वर्क पीच ब्लाउज वियर किया है। गर्मियों में ऐसा लुक आंखों को ठंडक देगा।
इशा ने पिंक साड़ी के साथ ब्लू जरी ब्लाउज वियर किया है। ब्लाउज स्लीव के बॉटम में टैशल खास हैं।
ईशा ने गोल्डन साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहना है। आपको अलमारी में गोल्डन और सिल्वर ब्लाउज के ऐसे 2 सेट जरूर रखने चाहिए।
अगर आपको रिवीलिंग लुक चाहिए तो ईशा की तरह ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज जरूर वियर करके देखें।
आप नेट साड़ी के साथ खुद के लुक को निखारना चाहती हैं तो सिल्वर ब्लाउज अपनी वॉर्डरोब में एड कर लें। ऐसे ब्लाउज 800 रु के अंदर मिल जाएंगे।
सीक्वेन साड़ी के साथ ईशा ने ब्लू ऑफ शोल्डर सीक्नेन ब्लाउज विय किया है। ब्लाउज और साड़ी का सेम कॉम्बनेशन इसे खास बना रहा है।
हनीमून पर दिखेगा दिलकश अंदाज ! पहनें मौनी रॉय जैसी शॉर्ट ड्रेस
जीरो फिगर आगे से नहीं लगेगा Flat, पहनें Ananya Panday सी Padded Blouse
मम्मी को देख पापा बोलेंगे Wow, पहनें Nikita Dutta सी साड़ी+ब्लाउज
गर्मियों में करना है कूल फील, पहनें नए डिजाइन की खादी साड़ी