बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं जेनजी भी आजकल सीक्वेंस लहंगा का ये पैटर्न काफी पसंद कर रहे हैं, ये न सिर्फ आपकी बेटी को ट्रेंडी लुक देंगे बल्की पहनने में भी खूबसूरत लगेगा।
Image credits: Instagram (nysadevganx)
Hindi
नेट फैब्रिक लहंगा
चिकनकारी और नेट फैब्रिक में इस तरह के काम वाले लहंगे भी आजकल काफी पॉपुलर है। लहंगे के ये डिजाइन आपकी लाडली को देगा स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक।
Image credits: Instagram (nysadevganx)
Hindi
सिलवर एंब्रॉयडेड लहंगा
सिल्वर एंब्रॉयडरी के काम के साथ ये ब्लू लहंगा आपकी बेटी को उसके चाचा और मामू की शादी में बनाएगा स्टार।
Image credits: Instagram (nysadevganx)
Hindi
पेस्टल लहंगा
पेस्टल लहंगा जिसमें थ्रेडवर्क का काम हो इस तरह के क्लासी लहंगे भी आपकी लाडली के ऊपर खूब जचेंगे। लहंगे के साथ इस तरह के जिग-जैग पैटर्न वाले स्टाइलिश दुपट्टा भी मिल जाएगा।
Image credits: Instagram (nysadevganx)
Hindi
सीक्वेंस एंड एंब्रॉयडरी लहंगा
सीक्वेंस वर्क लहंगा आजकल काफी ट्रेंड में है, ऐसे में आप अपनी लाड़ी को इस तरह के हैवी सीक्वेंस एंब्रॉयडरी लहंगा दिला सकती हैं, जो उन्हें देगी स्टाइलिश लुक।
Image credits: Instagram (nysadevganx)
Hindi
थ्रेडवर्क लहंगा
बेटी को सीक्वेंस, हैवी एंब्रॉयडरी और भारी लहंगेे नहीं पसंद तो आप शादी में पहनने के लिए न्यासा देवगन की तरह सिंपल सोबर हैंडवर्क लहंगा ले सकती हैं।