Hindi

चाचू-मामू की शादी में बेटी दिखेगी एक नंबर, चुनें Nysa Devgan से लहंगे

Hindi

सीक्वेंस लहंगा

बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं जेनजी भी आजकल सीक्वेंस लहंगा का ये पैटर्न काफी पसंद कर रहे हैं, ये न सिर्फ आपकी बेटी को ट्रेंडी लुक देंगे बल्की पहनने में भी खूबसूरत लगेगा।

Image credits: Instagram (nysadevganx)
Hindi

नेट फैब्रिक लहंगा

चिकनकारी और नेट फैब्रिक में इस तरह के काम वाले लहंगे भी आजकल काफी पॉपुलर है। लहंगे के ये डिजाइन आपकी लाडली को देगा स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक। 

Image credits: Instagram (nysadevganx)
Hindi

सिलवर एंब्रॉयडेड लहंगा

सिल्वर एंब्रॉयडरी के काम के साथ ये ब्लू लहंगा आपकी बेटी को उसके चाचा और मामू की शादी में बनाएगा स्टार। 

Image credits: Instagram (nysadevganx)
Hindi

पेस्टल लहंगा

पेस्टल लहंगा जिसमें थ्रेडवर्क का काम हो इस तरह के क्लासी लहंगे भी आपकी लाडली के ऊपर खूब जचेंगे। लहंगे के साथ इस तरह के जिग-जैग पैटर्न वाले स्टाइलिश दुपट्टा भी मिल जाएगा। 

Image credits: Instagram (nysadevganx)
Hindi

सीक्वेंस एंड एंब्रॉयडरी लहंगा

सीक्वेंस वर्क लहंगा आजकल काफी ट्रेंड में है, ऐसे में आप अपनी लाड़ी को इस तरह के हैवी सीक्वेंस एंब्रॉयडरी लहंगा दिला सकती हैं, जो उन्हें देगी स्टाइलिश लुक।

Image credits: Instagram (nysadevganx)
Hindi

थ्रेडवर्क लहंगा

बेटी को सीक्वेंस, हैवी एंब्रॉयडरी और भारी लहंगेे नहीं पसंद तो आप शादी में पहनने के लिए न्यासा देवगन की तरह सिंपल सोबर हैंडवर्क लहंगा ले सकती हैं।

Image credits: Instagram (nysadevganx)

कोरियन जैसी Flawless Beauty चाहिए? फॉलो करें ये Korean Makeup हैक्स!

अक्षय तृतीया पर घर आएगा नन्हा मेहमान? रखें ये प्यारे नाम

साड़ी नहीं होगी सिर्फ ब्लाउज की तारीफ! चुनें Isha Malviya से 6 LOOK

हनीमून पर दिखेगा दिलकश अंदाज ! पहनें मौनी रॉय जैसी शॉर्ट ड्रेस