Hindi

छुट्टी पर जाने से पहले अपनाएं ये Hacks, पौधे हरे और मिट्टी रहेगी गीली!

Hindi

धागे के इस्तेमाल से पानी दें

सस्ता और सरल तरीका खोज रहे हैं, तो आप इस तरह धागे के एक सीरे को पानी के बाल्टी में डालें और दूसरे को गमले में। बाल्टी में पानी डालते ही धागे की मदद से गमले में पानी गिरने लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

बॉटल ड्रीप से डालें पानी

मेडिकल यूज वाले बॉटल और ड्रीप पाइप का इस्तेमल भी आप पानी डालने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए बॉटल में पानी भरें और ड्रीप सिस्टम से पानी डालें।

Image credits: Pinterest
Hindi

इयर बर्ड और बॉटल से डालें पानी

इयर बर्ड की मदद से पानी डल सकते हैं, इसके लिए बोतल में पानी भरें और ढक्कन को छेदकर इयर बर्ड लगाएं। बॉटल को स्टैंड में रखकर पानी को बूंद-बूंद गिरने दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्ट्रॉ से डालें पानी

पाइप नहीं है तो आफ ऐसे स्ट्रॉ से भी गमले में पानी डाल सकते हैं, इसके लिए आप स्ट्रॉ के एस सीरे को पानी में डालें और दूसरे को गमले में डालकर पौधे को पानी डाल सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पाइप और बॉटल से डालें पानी

गमले में पानी डालने के लिए आप बॉटल के ढक्कन में छोटा सा छेद करें और बॉटल में पानी भरकर  में रखें। वहीं पाइप एक सीरे को पानी में डालें और दूसरे को गमले में, इससे भी पानी डलेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बॉटल से डालें पानी

पानी डालने के इस तरीके में आप फूल वाले गमले को बड़े-बड़े टप या फिर बाल्टी के ऊपर रखें और उसमें पानी भरें, इससे गमले के तले के छेद से मिट्टी को पानी मिलते रहेगा।

Image credits: Pinterest

Striped Saree का फैशन फिर से लौटा है, देखें पॉपुलर 8 डिजाइन

हुस्न के दिखेंगे लाखों रंग, कर्वी गर्ल्स चुनें Priya Atlee 8 साड़ी

चाचू-मामू की शादी में बेटी दिखेगी एक नंबर, चुनें Nysa Devgan से लहंगे

कोरियन जैसी Flawless Beauty चाहिए? फॉलो करें ये Korean Makeup हैक्स!