छुट्टी पर जाने से पहले अपनाएं ये Hacks, पौधे हरे और मिट्टी रहेगी गीली!
Other Lifestyle Apr 26 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
धागे के इस्तेमाल से पानी दें
सस्ता और सरल तरीका खोज रहे हैं, तो आप इस तरह धागे के एक सीरे को पानी के बाल्टी में डालें और दूसरे को गमले में। बाल्टी में पानी डालते ही धागे की मदद से गमले में पानी गिरने लगेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
बॉटल ड्रीप से डालें पानी
मेडिकल यूज वाले बॉटल और ड्रीप पाइप का इस्तेमल भी आप पानी डालने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए बॉटल में पानी भरें और ड्रीप सिस्टम से पानी डालें।
Image credits: Pinterest
Hindi
इयर बर्ड और बॉटल से डालें पानी
इयर बर्ड की मदद से पानी डल सकते हैं, इसके लिए बोतल में पानी भरें और ढक्कन को छेदकर इयर बर्ड लगाएं। बॉटल को स्टैंड में रखकर पानी को बूंद-बूंद गिरने दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्ट्रॉ से डालें पानी
पाइप नहीं है तो आफ ऐसे स्ट्रॉ से भी गमले में पानी डाल सकते हैं, इसके लिए आप स्ट्रॉ के एस सीरे को पानी में डालें और दूसरे को गमले में डालकर पौधे को पानी डाल सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पाइप और बॉटल से डालें पानी
गमले में पानी डालने के लिए आप बॉटल के ढक्कन में छोटा सा छेद करें और बॉटल में पानी भरकर में रखें। वहीं पाइप एक सीरे को पानी में डालें और दूसरे को गमले में, इससे भी पानी डलेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
बॉटल से डालें पानी
पानी डालने के इस तरीके में आप फूल वाले गमले को बड़े-बड़े टप या फिर बाल्टी के ऊपर रखें और उसमें पानी भरें, इससे गमले के तले के छेद से मिट्टी को पानी मिलते रहेगा।