कॉटन फ्रॉक स्टाइल टॉप सिंपल टॉप से अलग होते हैं। यह कॉटन फैब्रिक में बनाए जाते हैं और इसमें कमर के नीचे फ्रिल डिजाइन दी जाती है, जो कम्फी और क्यूट लगती है।
Image credits: Instagram@indiecrew.in
Hindi
शर्ट स्टाइल कॉटन फ्रॉक टॉप
GenZ गर्ल्स कॉलेज या कोचिंग में इस तरीके का व्हाइट बेस में ब्लू फ्लोरल प्रिंट वाला फ्रंट बटन फ्रॉक स्टाइल टॉप भी पहन सकती हैं। जिसमें कॉलर डिजाइन दी गई है और नीचे फ्रिल पैटर्न है।
Image credits: Instagram@minakshi.mahta
Hindi
डेनिम फ्रॉक स्टाइल टॉप
डेनिम फैब्रिक में आप ट्यूब स्टाइल स्ट्रेचेबल टॉप ले सकती हैं। जिसमें नीचे फ्रिल पैटर्न दिया हुआ है। लूज डेनिम के साथ यह टॉप बहुत ही ट्रेंडी लगेगा।
Image credits: Instagram@poisebypriscilla
Hindi
साड़ी या ब्लाउज के फैब्रिक से बनवाएं फ्रॉक टॉप
आपके पास कॉटन का फैब्रिक रखा हुआ है, तो आप इस तरह से प्लेन फ्रॉक स्टाइल टॉप भी बनवाकर देखें। जिसमें पफ स्लीव्स है और नीचे फ्रिल डिजाइन देकर बॉर्डर लगी है।
Image credits: Instagram@vastravalay
Hindi
पफ स्लीव्स फ्रॉक स्टाइल टॉप
व्हाइट बेस में रेड डॉट वाला फैब्रिक लेकर आप फ्रंट पोटली बटन फ्रॉक स्टाइल टॉप आसानी से 300-400 रुपए में खरीद सकती हैं। जिसमें पफ स्लीव्स दी हुई है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉटन आलिया कट फ्रॉक स्टाइल टॉप
आलिया कट सूट तो आपने कई बार पहने होंगे, इस बार आप आलिया कट टॉप लें। जिसमें ब्रेस्ट के नीचे फ्रिल डिजाइन दिया रहता है। इसे ब्लू डेनिम के साथ वियर करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्ट्रैपी फ्रॉक स्टाइल टॉप
रेड और पिंक कलर के प्रिंटेड हैंड ब्लॉक फैब्रिक से आप इस तरीके का स्ट्रैपी फ्रॉक स्टाइल टॉप भी बनवा सकती हैं। जिसमें डिटेलिंग के लिए फ्रंट में वुडन बटन लगे हैं।