Hindi

अपने लुक को दे ग्लैमरस टच, पहनें चेस बोर्ड डिजाइन साड़ी

Hindi

पिंक और ब्लैक चेस बोर्ड डिजाइन साड़ी

पिंक और ब्लैक चेस बोर्ड डिजाइन साड़ी बेहद शानदार डिजाइन है। आप इसे ऑफिस मिटिंग या कैजुअल लुक के लिए इसे अपने वाडरोब में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

येलो और ब्लैक चेस बोर्ड साड़ी

येलो और ब्लैक का कॉबिनेशन बेहद कमाल का लुक दे रहा। अगर आपको किसी कैजुअल मिटिंग में जाना हो तो आप बेझिझक इस तरह के न्यू पैटर्न साड़ी को पहनें। आप बिल्कुल क्लासिक लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल पिंक और ब्लैक चेस बोर्ड साड़ी

जरूरी नहीं की हर फंक्शन में आप हैवी वर्क साड़ी पहनें। आप भीड़ से अलग दिखना चाहती हैं तो आप ऐसी चेस बोर्ड साड़ी डिजाइन अपने नाम करें। ये आपको स्टाइलिश लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

यूनिक चेस बोर्ड साड़ी

आप फ्लोरल प्रिंट या लहरिया पैटर्न साड़ी पहनकर बोर हो गई हैं तो आप ऐसे यूनिक चेस बोर्ड साड़ी साड़ी पहनें। ये आपको 3 डी वाला लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट चेस बोर्ड साड़ी

ब्लैक एंड व्हाइट चेस डिजाइन कॉटन साड़ी बेहद स्टाइलिश लुक देगा। इसके बॉर्डर में बना चेस बोर्ड लुक को यूनिक टच देगा। आपके इस साड़ी को ऑफिस वियर में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

यूनिक चेस बोर्ड साड़ी

ये साड़ी बेहद खास और फैशनेबल लुक दे रहा। आप किसी भी ऑकिजन पर ऐसी साड़ी पहनें, तो आप सबसे हटके नजर आएंगी। इस साड़ी के साथ आप ऑक्साइड इयररिंग्स और नेकलेस वियर करें।

Image credits: pinterest

चाहे शादी हो या पार्टी, Jiya Shankar के ये हेयरस्टाइल्स हैं परफेक्ट चॉइस

आंखों और होंठों पर टिकेगी सबकी नजर! चुनें Samantha से 5 मेकअप लुक

सिल्क-जरदोजी छोड़ रिच लुक के लिए ट्राई करें सिरोस्की वर्क लहंगा, जीजी की शादी में लगेंगी क्वीन

ब्लाउज को दें नया लुक, पहनें यूनिक Bow Blouse Design