Hindi

चाहे शादी हो या पार्टी, Jiya के ये हेयरस्टाइल्स हैं परफेक्ट चॉइस

Hindi

कर्ल हेयर

अगर आपके लंबे बाल है तो कर्ल हेयर करके महफिल लूट सकती हैं। सूट या साड़ी के साथ कर्ल हेयर हमेशा खूबसूरत लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेंडी लो बन हेयरस्टाइल

जिया का मैसी लो बन हेयरस्टाइल एथनिक और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ परफेक्ट है। यह लुक टाइमलेस और ग्रेसफुल है।

Image credits: instagram
Hindi

हाफ बन विद फ्लावर

साड़ी पर ट्रेडिशनल लुक के लिए आप हाफ पोनीटेल बनाकर उसपर फ्लावर लगाएं। बाकी बालों को सॉफ्ट कर्ल लुक दें।

Image credits: instagram
Hindi

मैसी बन

वेस्टर्न आउटफिट के साथ मेसी बन भी काफी सुंदर लगता है। ग्रेसफुल लुक के लिए आप जिया शंकर के इस हेयरस्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कर्ल पोनीटेल

जिया का कर्ल पोनीटेल हेयरस्टाइल playful और chic लुक देता है, जो खास मौकों के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

मैसी ब्रेड

जिया का यह हेयरस्टाइल एथनिक आउटफिट्स के साथ बेहद खूबसूरत लगता है। मैसी ब्रेड को आप वेस्टर्न से लेकर एथनिक आउटफिट तक ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

साइड पार्टीशन विद हाफ टाइड हेयर

जियाॉ ने वेस्टर्न ड्रेस के साथ साइड पार्टीशन में लूज वेवी कर्ल्स के साथ हाफ टाइड हेयरस्टाइल कैरी किया है, जो क्लासिक और ट्रेंडी है।

Image credits: instagram

आंखों और होंठों पर टिकेगी सबकी नजर! चुनें Samantha से 5 मेकअप लुक

सिल्क-जरदोजी छोड़ रिच लुक के लिए ट्राई करें सिरोस्की वर्क लहंगा, जीजी की शादी में लगेंगी क्वीन

ब्लाउज को दें नया लुक, पहनें यूनिक Bow Blouse Design

ट्रेंड होगा सेट! लहरिया साड़ी से बनवाएं 7 Outfits