Hindi

आहा आएगा फील! AC वाली राहत देंगे Cotton Afghani Suits

Hindi

Cotton Afghani Suits बेस्ट चॉइस

गर्मियों में फैशन और कंफर्ट का बैलेंस, थोड़ा मुश्किल लगता है। तेज धूप, पसीना और उमस भरे मौसम में, आपके लिए Cotton Afghani Suits बेस्ट चॉइस रहेंगे!

Image credits: instagram
Hindi

लाइटवेट लवेंडर अफगानी सूट

स्किन को फ्रेश और पसीना सोखने के लिए आप ऐसा लाइटवेट लवेंडर अफगानी सूट चुन सकती हैं। Afghani सूट में ढीला-ढाला पैंट आपको पूरे दिन कूल-कूल फील कराएगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टाइल संग कंफर्ट देगा प्रिंटेड अफगानी सूट

Afghani Suit में आप सिंपल और स्टाइलिश लुक के लिए ऐसा प्रिंटेड सेट चुन सकती हैं। चाहे ऑफिस जा रही हों, कॉलेज में क्लासेस हों या कोई कैज़ुअल डे आउटिंग, यह सूट हर जगह परफेक्ट बैठेगा।

Image credits: social media
Hindi

वाइब्रेंट डिजाइंस वाला अफगानी सूट

कलरफुल प्रिंट्स और वाइब्रेंट डिजाइंस में भी आप ऐसा Cotton Afghani Suits चुन सकती हैं। इसमें आपको खूबसूरत ब्लॉक प्रिंट्स, बूटियों वाले डिजाइन, पेस्टल कलर ऑप्शन मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

पठानी स्टाइल अफगानी सूट सेट

गर्मी के मौसम में हल्के रंगों और खूबसूरत पैटर्न्स में खुद को स्टाइल करना एक तरह की थेरपी जैसा लगता है! ऐसे में आप फैंसी लुक के लिए ऐसा कॉलर पठानी स्टाइल अफगानी सूट चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोवर प्रिंटेड कॉटन अफगानी सूट

डैली वियर के लिए कुछ सोबर चाहिए तो आपको इस तरह का स्टनिंग फ्लोवर प्रिंटेड कॉटन अफगानी सूट चुनना चाहिए। इसे आप जब-जब पहनेंगी बहुत ही सूदिंग लुक आपको मिलेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

लेस वर्क अफगानी सूट सेट

रेडीमेड में मार्केट या ऑनलाइन आपको ऐसे 1000 की रेंज में शानदार लेस वर्क अफगानी सूट सेट मिल जाएंगे। इसे आप इस समर सीजन में अपने वार्डरोब  में जरूर शामिल करें। 

Image credits: social media
Hindi

प्योर कॉटन अफगानी सूट सेट

शरीर को ठंडक और गर्मी से राहत चाहिए तो आपको ऐसे शानदान प्योर कॉटन अफगानी सूट सेट आजमाने चाहिए। इसे पहनकर आप बहुत ही स्टाइलिश लगेंगी। साथ ही कॉटन दुपट्टा ही कैरी करें।

Image credits: instagram

कम हाइट वाली लड़कियों के लिए मनीषा रानी के ये 7 लहंगे हैं स्टाइल गोल्स

सादे सूट में लगवाएं ये शानदार लेस डिजाइन, लुक आएगा एकदम बवाल

खिंचे आएंगे पिया! 1st डे ससुराल में पहनें कोमल से ब्लाउज

अपने लुक को दे ग्लैमरस टच, पहनें चेस बोर्ड डिजाइन साड़ी