छूट-छूट बंपर छूट, इन 8 वेबसाइट पर मिल रही 50% ऑफ में कॉटन साड़ियां
Other Lifestyle Apr 27 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
बंगाल कॉटन साड़ी
बंगाल कॉटन साड़ी एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जहां पर बंगाल की फेमस कॉटन साड़ियों को 50% से भी ज्यादा डिस्काउंट में बेचा जाता है। यहां पर इजी रिटर्न पॉलिसी और कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन भी है।
Image credits: Pinterest
Hindi
तावी
तावी पर आपको कॉटन साड़ी और सूट की ढेरों वैरायटी मिल जाएगी। इसमें 70% तक डिस्काउंट मिलता है। आप तावी ऑनलाइन स्टोर या फिर मिंत्रा से भी तावी की साड़ियां खरीद सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सूता
सूता एक ऐसी ई-कॉमर्स वेबसाइट है, जिसमें कॉटन साड़ियों की शानदार रेंज मिलती है। यहां आप डेली वियर से लेकर ऑफिस वियर और पार्टी वियर साड़ी तक ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिंत्रा
मिंत्रा एक ऑल पर्पस ई-कॉमर्स वेबसाइट है, जहां पर आपको लाखों चीजें मिल जाती है। यहां पर बाग, बटीक, दाबू जैसे कॉटन हैंड ब्लॉक प्रिंट्स की साड़ियां आसानी से 500रु. में मिल जाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
फैबइंडिया
फैबइंडिया के स्टोर के साथ उनकी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी आपको ढेरों वैरायटी की कॉटन साड़ी मिल जाएगी, जो आपको डेली वियर से लेकर ऑफिस में एलिगेंट और सोबर लुक देंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
चिड़िया
चिड़िया ई-कॉमर्स वेबसाइट कॉटन क्लॉथिंग के लिए जानी जाती है। आपको हैवी डिस्काउंट, कस्टमर रिव्यू के साथ कॉटन साड़ी मिल जाएगी। यहां पर साड़ी की स्टार्टिंग रेंज 500 से शुरू होती है।
Image credits: Instagram
Hindi
मीशो
अगर आप बजट फ्रेंडली और सस्ती कॉटन साड़ियां खरीदना चाहती हैं, तो मीशो एक बेस्ट ऑप्शन है। जहां पर आपको आसानी से 300 से 500 के बीच में खादी कॉटन साड़ी मिल जाएंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
कारीगरी
कारीगरी ई-कॉमर्स वेबसाइट स्पेशल कॉटन साड़ियों के लिए जानी जाती है। यहां पर इंडिगो कॉटन साड़ी से लेकर खादी, मसलिन कॉटन जैसी वैरायटी आपको मिल जाएगी।