Hindi

कॉलेज गर्ल दिखाएं कातिल अदाएं, पहनें Alia bhatt से 8 ब्लाउज

Hindi

डीप वी नेकलाइन ब्लाउज

आलिया भट्ट के ब्लैक प्लेन साड़ी की जगह नजर ब्लाउज पर जा रही हैं। डीप वी शेप स्टोनवर्क ब्लाउज में वो कातिल अदाएं बिखेर रही हैं। आप भी इस तरह के आकर्षक ब्लाउज ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बैकलेस ब्लाउज

पिंक सीक्वेंस साड़ी के साथ आलिया भट्ट ने बैकलेस ब्लाउज पहना है। अगर आपको अपने बैक को ज्यादा बोल्ड तरीके से फ्लॉन्ट करना है तो आलिया के इस ब्लाउज लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मिरर वर्क ब्रालेट ब्लाउज

प्लेन साड़ी के साथ आलिया ने मल्टीकलर मिरर वर्क ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया है। इसका गला भी काफी डीप रखा गया है। फेयरवेल पार्टी में आप आलिया के इस लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल ब्लाउज

आलिया भट्ट ने सिंपल साड़ी पर बोल्ड अदाएं दिखाने के लिए डीप नेक हॉल्टरनेक ब्लाउज पहना है। इसके साथ पीछे साइड में पर्ल जोड़ा गया है जो काफी स्टाइलिश लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्यूब ब्लाउज

हैवी वर्क से सजे ट्यूब ब्लाउज में आलिया भट्ट गॉर्जियस लग रही हैं। गर्मी के मौसम में आप भी प्लेन साड़ी के साथ ट्यूब ब्लाउज पहनकर महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: Instagram / aliaabhatt
Hindi

फ्रंट बटन ब्लाउज

शियरी साड़ी के साथ आलिया ने स्ट्रैप्स ब्लाउज पहना है। फ्रंट में बटन दिया गया है। आलिया का यह ब्लाउज ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉर्डन लुक दे रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

हॉल्टरनेक ब्लाउज

लहंगा के साथ आलिया का यह ब्लाउज परफेक्ट है। हॉल्टरनेक पिंक ब्लाउज में स्लीव को हटा दिया गया है। लहंगा के साथ-साथ साड़ी पर भी यह ब्लाउज सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

बटरफ्लाई ब्लाउज

अगर आप को क्यूट ब्लाउज डिजाइन चाहिए तो आलिया के इस लुक को कॉपी करें। बटरफ्लाई ब्लाउज के साथ लहंगा उन्होंने पहना है।

Image credits: Instagram

सास नहीं पढ़ाएंगी घूंघट का पाठ ! चुनें धोती सलवार सूट डिजाइन

संस्कार संग झलकेगी नवाबी ! पहनें 1K वाले Organza Suit

चेहरे पर सूरज सा चमकेगा तेज, अक्षय तृतीया पर पहनें वाइब्रेंट येलो लहंगा सेट

छूट-छूट बंपर छूट, इन 8 वेबसाइट पर मिल रही 50% ऑफ में कॉटन साड़ियां