Hindi

समंदर सी दिखेंगी हसीन ! बनवाएं सामंथा से Blouse Designs

Hindi

सामंथा रूथ प्रभु ब्लाउज डिजाइन

पार्टी के लिए ब्लाउज ढूंढ रही हैं तो यहां देखें सामांथा रुथ प्रभु के लिए डिजाइनर-फैंसी ब्लाउज डिजाइन की कलेक्शन। जो साड़ी-लहंगा दोनों की शान बढ़ाने में कमी नहीं रखेगा। 

Image credits: Facebook\instagram
Hindi

कोर्सेट ब्लाउज की डिजाइन

नेट साड़ी संग सामांथा ने कोर्सेट ब्लाउज कैरी किया। आजकल ये बहुत ज्यादा ट्रेंड में है। आप बॉलीवुड फैशन पसंद करती हैं तो इसे चुनें। ऑनलाइन स्टोर्स से इसे आसानी से खरीदा जा सकता है।

Image credits: Facebook\instagram
Hindi

थ्रेड वर्क वी नेक ब्लाउज

ब्लैक साड़ी बोल्ड लुक देती है। आप भी क्लासी लुक क्रिएट करते हए क्वार्टर स्लीव पर थ्रेड वर्क ब्लाउज चुनें। रेडीमेड मिलने के साथ इसे टेलर भैया से सिलवाया भी जा सकता है।

Image credits: Facebook\instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज

गर्मियों में लाइवेट साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज अच्छे नहीं लगते हैं। यूनिक+मॉर्डन दिखना चाहती हैं तो डीप नेक ब्लाउज चुनें। ये परफेक्ट फिटिंग देने के साथ लुक भी कमाल देता है। 

Image credits: Facebook\instagram
Hindi

गोल्डन ब्लाउज डिजाइन

 सामंथा जैसा गोल्डन ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। ये हर तरह की साड़ी के साथ स्टाइल किया जा सकता है। रेडीमेड ऐसे गोल्डन ब्लाउज फैंसी डिजाइन और वर्क पर मिल जाएंगे। 

Image credits: Facebook\instagram
Hindi

पेप्लम ब्लाउज डिजाइन

ब्लैक बनारसी साड़ी संग सामंथा का पेप्लम ब्लाउज गॉर्जियस लग रहा है। अगर आप रिवीलिंग लुक से हटकर कुछ चाहती हैं तो इसे चुनें। ऐसे ब्लाउज कस्टमाइज कराना बेस्ट रहता है।

Image credits: Facebook\instagram
Hindi

पैडेड रेडीमेड ब्लाउज

बनारसी साड़ी को मॉर्डन  लुक देते हुए सामंथा ने पैडेड वन स्ट्रिप पर ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया है। आप इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। हालांकि हैवी ब्रेस्ट हैं तो इसे पहनने से बचना चाहिए।

Image credits: Facebook\instagram

राउंड फेस पर खूब खिलेगी, सोनाक्षी सिन्हा सी 7 हेयरस्टाइल

कॉलेज गर्ल दिखाएं कातिल अदाएं, पहनें Alia bhatt से 8 ब्लाउज

सास नहीं पढ़ाएंगी घूंघट का पाठ ! चुनें धोती सलवार सूट डिजाइन

संस्कार संग झलकेगी नवाबी ! पहनें 1K वाले Organza Suit