पार्टी के लिए ब्लाउज ढूंढ रही हैं तो यहां देखें सामांथा रुथ प्रभु के लिए डिजाइनर-फैंसी ब्लाउज डिजाइन की कलेक्शन। जो साड़ी-लहंगा दोनों की शान बढ़ाने में कमी नहीं रखेगा।
नेट साड़ी संग सामांथा ने कोर्सेट ब्लाउज कैरी किया। आजकल ये बहुत ज्यादा ट्रेंड में है। आप बॉलीवुड फैशन पसंद करती हैं तो इसे चुनें। ऑनलाइन स्टोर्स से इसे आसानी से खरीदा जा सकता है।
ब्लैक साड़ी बोल्ड लुक देती है। आप भी क्लासी लुक क्रिएट करते हए क्वार्टर स्लीव पर थ्रेड वर्क ब्लाउज चुनें। रेडीमेड मिलने के साथ इसे टेलर भैया से सिलवाया भी जा सकता है।
गर्मियों में लाइवेट साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज अच्छे नहीं लगते हैं। यूनिक+मॉर्डन दिखना चाहती हैं तो डीप नेक ब्लाउज चुनें। ये परफेक्ट फिटिंग देने के साथ लुक भी कमाल देता है।
सामंथा जैसा गोल्डन ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। ये हर तरह की साड़ी के साथ स्टाइल किया जा सकता है। रेडीमेड ऐसे गोल्डन ब्लाउज फैंसी डिजाइन और वर्क पर मिल जाएंगे।
ब्लैक बनारसी साड़ी संग सामंथा का पेप्लम ब्लाउज गॉर्जियस लग रहा है। अगर आप रिवीलिंग लुक से हटकर कुछ चाहती हैं तो इसे चुनें। ऐसे ब्लाउज कस्टमाइज कराना बेस्ट रहता है।
बनारसी साड़ी को मॉर्डन लुक देते हुए सामंथा ने पैडेड वन स्ट्रिप पर ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया है। आप इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। हालांकि हैवी ब्रेस्ट हैं तो इसे पहनने से बचना चाहिए।