Hindi

हर महीने 800 बचेगा खर्चा,बालों के रंग को लंबे समय तक रखें ऐसे सुरक्षित

Hindi

बालों को कम धोएं

अगर आप बालों को बहुत अधिक धोते हैं, तो रंग जल्दी फीका हो सकता है। हफ्ते में दो से तीन बार बाल धोएं और बीच में ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करें ताकि आपके बाल ताजे रहें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सल्फेट-फ्री शैम्पू का उपयोग करें

सल्फेट्स आपके बालों से रंग और नमी को छीन लेते हैं। इसलिए एक हल्के और सल्फेट-फ्री शैम्पू का उपयोग करें ताकि आपके बालों का रंग सुरक्षित रहे और बाल नमी से भरपूर रहें।

Image credits: pinterest/Byrdie
Hindi

कलर प्रोटेक्टर प्रोडक्ट लगाएं

कलर्ड हेयर के लिए बनाए गए प्रोडक्ट चुनें। ये प्रोडक्ट आपके रंग को लॉक करने में मदद करते हैं और बालों को शाइन देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ध्यान से कंडीशन करें

गहरे कंडीशनिंग मास्क कलर्ड हेयर के लिए जीवनदायिनी होते हैं। ये बालों को पोषण देते हैं और नमी बनाए रखते हैं, जिससे टूटने और बेरंग होने से बचा जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

ठंडे पानी से बाल धोएं

गर्म पानी बालों के क्यूटिकल्स को खोल देता है, जिससे रंग खो सकता है। बालों को ठंडे या गुनगुने पानी से धोने की कोशिश करें ताकि क्यूटिकल्स सील हो जाएं और रंग लंबे समय तक बना रहे।

Image credits: pinterest
Hindi

हीट स्टाइलिंग से बचें

बार-बार हीट स्टाइलिंग से बालों का रंग फीका और डैमेज हो सकता है। जब भी हीट टूल्स का उपयोग करें, हमेशा एक थर्मल प्रोटेक्टेंट अप्लाई करें ताकि रंग फीका न पड़े।

Image credits: pinterest

समंदर सी दिखेंगी हसीन ! बनवाएं सामंथा से Blouse Designs

राउंड फेस पर खूब खिलेगी, सोनाक्षी सिन्हा सी 7 हेयरस्टाइल

कॉलेज गर्ल दिखाएं कातिल अदाएं, पहनें Alia bhatt से 8 ब्लाउज

सास नहीं पढ़ाएंगी घूंघट का पाठ ! चुनें धोती सलवार सूट डिजाइन