सालगिरह पर केक से करें Surprise, देखें Romantic Designs!
Other Lifestyle Apr 27 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
कपल केक
शादी की सालगिरह के दिन को और भी स्पेशल और हसीन बनाना चाहते हैं, तो आप इस तरह के केक ऑर्डर दे सकते हैं। इसे देखकर आपकी पत्नी के चेहरे पर बड़ा सा स्माइल आएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
रिंग केक
शादी की सालगिलह को यादगार बनाना है तो पत्नी को इस केक के साथ सरप्राइज दे सकते हैं, ये केक देखकर वो खुशी से झूम उठेंगी और गले लगाकर आपको लव यू जान कहेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
रोज केक
रेड रोज किसे नहीं पसंद होता है, आप अपनी पत्नी को फिर से पुराने दिन याद कराना चाहते हैं, जीवन में फिर से प्यार लाना चाहते हैं, इस खूबसूरत केक देकर उन्हें सरप्राइज करें।
Image credits: pinterest
Hindi
रड एंड व्हाइट थ्री फ्लोर केक
खूबसूरत तरीके से इस केक को सजाया गया है, एनिवर्सरी पार्टी में ये केक चर्चा का विषय बन जाएगा। लोग इस केक की तारीफ करते नहीं थकेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
व्हाइट क्लासिक केक
बेहद खूबसूरत तरीके के इस केक को सजाया गया है। आपनी एनिवर्सरी पर इस केक को ऑर्डर दे सकते हैं। ये केक देखकर पूरा परिवार खुश हो जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
कैलेंडर केक
अपनी खुशी को दोगुना करना चाहते हैं, तो इस केक को अपनी एनिवर्सरी के लिए अभी से सेव करके रख लें। आप अपनी स्पेशल डेज के लिए इस केक को ऑर्डर दे सकते हैं।