Hindi

पैंट-पटियाला नहीं, Trendy Farshi Salwar पहन बेकाबू करें पिया का जिया

Hindi

कढ़ाई वर्क फरसी सलवार

फरसी सलवार की असली क्वीन तो हानिया आमिर है, ऐसे में आप भी समर सीजन के लिए इस तरह के कढ़ाई वाले फरसी सलवा सिलवा सकती हैं, जो आपको देगी डिसेंट और फैब लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

लूज पैटर्न पाकिस्तानी स्टाइल फरसी सलवार

फिटिंग वाली सूट नहीं पसंद तो आप अपने लिए इस तरह के लूज पैटर्न में ढीले-ढाले फरसी सलवार कमीज बनवा सकती हैं, जो देगी आपको हानिया आमिर की तरह ग्लैम लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंड ब्लॉक प्रिंट फरसी सलवार

हैंड ब्लॉक प्रिंट के साथ फरसी सलवार की डिजाइन ऑफिस लुक के लिए परफेक्ट है। गर्मियों में इस सूट को पहनने से न सिर्फ कंफर्टेबल लगेगा बल्कि ये दिखने में भी स्टाइलिश है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कलमकारी प्रिंट फरसी सलवार

कलमकारी प्रिंट में आजकल साड़ी-सूट को खूब पसंद किया जा रहा है, ऐसे में आप अपने इस तरह के स्टाइलिश कॉटन फैब्रिक में कलमकारी फरसी सलवार सूट बनवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड फरसी सलवार

प्रिंटेड फरसी सलवार सूट की ये डिजाइन पहनने के बाद बोहो लुक दे रही है। सूट की ये स्टाइलिश पीस गर्मियों में ऑफिस पहनने के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट फरसी सलवार

छोटे-छोटे फ्लोरल प्रिंट वाले इस फरसी सलवार को आप गर्मियों के लिए बनवा सकते हैं, ये सूट दिखने में ही नहीं पहनने के बाद भी उतना ही स्टाइलिश है।

Image credits: Pinterest

Summer Wedding में लाल-पीले चटकीले लहंगे की जगह पहनें Samantha Ruth Prabhu से 8 Pastel Lehenga

23 की उम्र में दिखाएं संस्कारी फैशन, पहनें Sreeleela से 7 सूट

बालों में फूलों की बहार, जूड़ा स्टाइल में लगाएं चार चांद

दिन के अनुसार रखें अपने बच्चों के यूनिक और ट्रेंडी नाम, देखें लिस्ट