Hindi

लाल-पीले चटकीले लहंगे की जगह पहनें Samantha से 8 Pastel Lehenga

Hindi

समांथा रुथ प्रभु के लहंगा लुक्स

साउथ सुपरस्टार समांथा रुथ प्रभु के लहंगा लुक्स एकदम क्लासी है, जिन्हें आप समर वेडिंग में ट्राई कर सकती हैं। जैसे उन्होंने पिस्ता ग्रीन कलर का फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहना हैं।

Image credits: Instagram@samantharuthprabhuoffl
Hindi

डल गोल्ड लहंगा लुक

समर वेडिंग में ब्राइट गोल्डन कलर का लहंगा पहनने की जगह आप समांथा की तरह पेस्टल गोल्ड शेड में जा सकते हैं। उन्होंने कलीदार गोल्ड लहंगा पहना है। इसके साथ ब्रालेट ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram@samantharuthprabhuoffl
Hindi

लाइट ब्लू लहंगा लुक

समांथा की तरह आप व्हाइट बेस में लाइट ब्लू कलर के प्रिंट्स वाला लहंगा कैरी कर सकती हैं। आप किसी साड़ी से भी ऐसा लहंगा बनवा सकती हैं। इसके साथ सेम फैब्रिक का दुपट्टा बनवाएं।

Image credits: Instagram@samantharuthprabhuoffl
Hindi

पीच लहंगा विद केप ब्लाउज

समांथा की तरह मॉडर्न लुक के लिए समर वेडिंग में आप इस तरीके का पीच कलर का प्रिंटेड लहंगा पहनें। इसके साथ पीच कलर का स्लीवलेस ब्लाउज के साथ ऊपर से नेट का केप पहनें।

Image credits: Instagram@samantharuthprabhuoffl
Hindi

आइवरी लहंगा

समर वेडिंग में सब आपको निहारते रहेंगे, जब आप आइवरी बेस में 3D फ्लोरल डिजाइन का प्रिंटेड लहंगा कैरी करेंगी। इसके साथ सेम हाफ स्लीव्स ब्लाउज और आइवरी ऑर्गेंजा चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram@samantharuthprabhuoffl
Hindi

पाउडर प्रिंट मिरर वर्क लहंगा

आप समांथा की तरह पाउडर पिंक कलर का लहंगा डे शादी में पहनें। जिसपर सिल्वर मिरर की डिटेलिंग ऑल ओवर की हुई है और हैवी मिरर वर्क ब्लाउज है।

Image credits: Instagram@samantharuthprabhuoffl
Hindi

पिस्ता ग्रीन लहंगा लुक

पेस्टल शेड में पिस्ता ग्रीन कलर बहुत ही रॉयल और एलिगेंट लगता है। आप समांथा की तरह लाइट पिस्ता ग्रीन कलर का लहंगा बनवाएं। इसके साथ थ्रेड वर्क किया हुआ ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram@samantharuthprabhuoffl

23 की उम्र में दिखाएं संस्कारी फैशन, पहनें Sreeleela से 7 सूट

बालों में फूलों की बहार, जूड़ा स्टाइल में लगाएं चार चांद

दिन के अनुसार रखें अपने बच्चों के यूनिक और ट्रेंडी नाम, देखें लिस्ट

सालगिरह पर केक से करें Surprise, देखें Romantic Designs!