Hindi

फ्रिजी बालों को आधे घंटे में सॉफ्ट बनाने के सिंपल 5 TIPS

Hindi

बालों को स्ट्रेट बनाने के टिप्स

बालों का फ्रिजी होना आपके पूरे स्टाइल को खराब कर सकता है। आप कुछ टिप्स अपनाकर बालों को मात्र आधे घंटे में स्ट्रेट बना सकती हैं। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

बालों में लगाएं कंडीशनर

अगर गर्मी में बाल सूखे से दिख रहे हैं तो उन्हें आधे घंटे में सिल्की बनाने के लिए शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें। कंडीशन तुरंत फ्रिजी हेयर को सॉफ्ट और सिल्की लुक देता है।

Image credits: instagram
Hindi

करें एलोवेरा जैल का इस्तेमाल

आप बाल कंडीशनर कर चुकी हैं तो उन्हें स्ट्रेट करने के लिए एलोवेरा जैल का इस्तेमाल कर सकती हैं। एलोवेरा जैल लगाकर बालों कॉम्ब करें और कुछ ही समय में स्ट्रेट हेयर पाएं। 

Image credits: unsplash
Hindi

बालों में लगाएं सेब का सिरका

अगर आपके पास कंडीशनर नहीं है तो आप सेब के सिरके यानी कि एप्पल साइडर विनेगर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे बालों को हाइड्रेट करने में मदद मिलती है और बाल सॉफ्ट हो जाते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

दही और नारियल तेल का इस्तेमाल

दही में नारियल तेल मिलाकर लगाने से भी बालों को सॉफ्टनेस मिलती है। आप आधे घंटे तक बालों में पैक लगाने के बाद बाल साफ कर लें। 

Image credits: unsplash
Hindi

हेयर जैल का इस्तेमाल

अगर बाल फ्रिजी हैं तो उन्हें तुरंत स्ट्रेट करने के लिए जैल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। आपको मार्केट में कई जैल मिल जाएंगे जो बालों को सिल्की बनाते हैं। 

Image credits: unsplash

खानदानी रईस लगेंगी आप! चुनें दिव्यांका त्रिपाठी से साड़ी लुक

पैंट-पटियाला नहीं, Trendy Farshi Salwar पहन बेकाबू करें पिया का जिया

Summer Wedding में लाल-पीले चटकीले लहंगे की जगह पहनें Samantha Ruth Prabhu से 8 Pastel Lehenga

23 की उम्र में दिखाएं संस्कारी फैशन, पहनें Sreeleela से 7 सूट