फ्रिजी बालों को आधे घंटे में सॉफ्ट बनाने के सिंपल 5 TIPS
Other Lifestyle Apr 28 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
बालों को स्ट्रेट बनाने के टिप्स
बालों का फ्रिजी होना आपके पूरे स्टाइल को खराब कर सकता है। आप कुछ टिप्स अपनाकर बालों को मात्र आधे घंटे में स्ट्रेट बना सकती हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
बालों में लगाएं कंडीशनर
अगर गर्मी में बाल सूखे से दिख रहे हैं तो उन्हें आधे घंटे में सिल्की बनाने के लिए शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें। कंडीशन तुरंत फ्रिजी हेयर को सॉफ्ट और सिल्की लुक देता है।
Image credits: instagram
Hindi
करें एलोवेरा जैल का इस्तेमाल
आप बाल कंडीशनर कर चुकी हैं तो उन्हें स्ट्रेट करने के लिए एलोवेरा जैल का इस्तेमाल कर सकती हैं। एलोवेरा जैल लगाकर बालों कॉम्ब करें और कुछ ही समय में स्ट्रेट हेयर पाएं।
Image credits: unsplash
Hindi
बालों में लगाएं सेब का सिरका
अगर आपके पास कंडीशनर नहीं है तो आप सेब के सिरके यानी कि एप्पल साइडर विनेगर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे बालों को हाइड्रेट करने में मदद मिलती है और बाल सॉफ्ट हो जाते हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
दही और नारियल तेल का इस्तेमाल
दही में नारियल तेल मिलाकर लगाने से भी बालों को सॉफ्टनेस मिलती है। आप आधे घंटे तक बालों में पैक लगाने के बाद बाल साफ कर लें।
Image credits: unsplash
Hindi
हेयर जैल का इस्तेमाल
अगर बाल फ्रिजी हैं तो उन्हें तुरंत स्ट्रेट करने के लिए जैल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। आपको मार्केट में कई जैल मिल जाएंगे जो बालों को सिल्की बनाते हैं।