Hindi

कट में दिखेगा बट! गर्मीभर खुलकर पहनें स्लीवलेस Suit Sets

Hindi

स्लीवलेस पेंपल कुर्ती शरारा सेट

प्रिंटेड या प्लेन फैब्रिक में आप इस तरह का स्लीवलेस पेंपल कुर्ती शरारा सेट चुन सकती हैं। समर के लिए ये एकदम परफेक्ट ऑप्शन रहेगा। फ्लेयर्ड कुर्ती और शरारा में गर्मी भी नहीं लगेगी।

Image credits: instagram
Hindi

कट स्लीव बाग प्रिंट कॉटन सूट

गर्मी से राहत चाहिए तो कॉटन से बेहतर कुछ भी नहीं है। गर्ल्स से लेकर ओल्ड ऐड वूमन तक अपने वार्डरोब में इस तरह की कट स्लीव बाग प्रिंट कॉटन सूट रख सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

बंधेज प्रिंट कट स्लीव सूट सेट

शिफॉन और जॉर्जेट फैब्रिक में आने वाले बंधेज प्रिंट हमेशा समर फ्रेंडली रहते हैं। आप गर्मियों में कूल रहने के लिए इस तरह के फैंसी बंधेज प्रिंट कट स्लीव सूट सेट वियर करें। 

Image credits: instagram
Hindi

कट स्लीव फैंसी अनारकली सूट

किसी शादी-पार्टी में जाना है तो हैवी लुक के लिए ऐसा कट स्लीव फैंसी अनारकली सूट चुनें। इसमें आप कुर्ती पर खूब एंब्रायडरी चुनें सात में प्लेन पजामी और वर्क वाला दुपट्टा लुक बदल देगा।

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड दुपट्टा सूट सेट

आजकल मार्केट में एक से एक प्रिंटेड दुपट्टा सूट सेट की वैराइटी मिल रही है। आप 1000 की स्टार्टिंग रेज के साथ ऐसे सूट भी चुन सकती हैं। इसमें कॉटन ब्लेंड फैब्रिक चुनना ना भूलें।

Image credits: instagram
Hindi

कुर्ती-पैंट कट स्लीव सेट

आपको बिना दुपट्टा वाले ऐसे कुर्ती-पैंट कट स्लीव सेट भी 700 रूपए में मिल जाएंगे। इसे बजट के अकॉर्डिंग चुनकर आप मैचिंग दुपट्टा संग वियर कर सकती हैं। ये ऑफिस फ्रेंडली भी रहेंगे।

Image credits: pinterest

मर्दाना नहीं लगेगा चलना, Radhika Madan से Blouse पहन चलें मोरनी सी चाल

देखते ही सैयां होंगे बेहाल ! पहनें मौनी रॉय से 7 Blouse

फ्रिजी बाल आधे घंटे में दिखेंगे सॉफ्ट+स्ट्रेट, जानें 5 सिंपल TIPS

खानदानी रईस लगेंगी आप! चुनें दिव्यांका त्रिपाठी से साड़ी लुक