यंग गर्ल्स अक्सर हेयरस्टाइल के लिए कंन्फ्यूज रहती है। शादी में जा रही हैं तो लहंगा के साथ जाह्नवी कपूरी सी सिंपल ब्रेड चुनें। ये क्लासी+सेसी दिखने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
परांदा हेयरस्टाइल लुक
एथनिक आउटफिट हो तो परांदा हेयरस्टाइल से बढ़िया विकल्प नहीं है। ये सलवार सूट नहीं लहंगा-साड़ी संग भी खूब जंचता है। जाह्नवी ने लाइट मेकअप करते हुए लुक सिंपल चुना है।
Image credits: insta
Hindi
ओपन वेवी हेयर
वेस्टर्न ड्रेस कैरी कर रही हैं तो ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने से बचना चाहिए। जाह्नवी ने पैसिंल स्कर्ट-ब्लैक ब्लाउज को सेसी बनाते हुए ओपन वेवी हेयर चुने हैं जो ग्लैमरस लुक दे रहा है।
Image credits: insta- janhvikapoor
Hindi
स्लीक पोनीटेल
ऑफ शोल्डर या शॉर्ट ड्रेस कर रही हैं तो बॉसी लुक के लिए स्लीक पोनी टेल बढ़िया रहती है। इसे बनाने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है। बेबी हेयर परेशान करते हैं तो Cover Up Powder यूज करें।
Image credits: instagram- janhvikapoor
Hindi
जूड़ा हेयरस्टाइल गजरा के साथ
साड़ी संग जूड़ा हेयरस्टाइल का कोई जोड़ नहीं है। जाह्नवी ने पिंक बनारसी साड़ी को ट्रेडिशनल लुक देते हुए मिड जूड़ा बनाया। साथ में भारी गजरा और स्टड प्लीटेड इयररिंग्स पहनें हैं।
Image credits: instagram- janhvikapoor
Hindi
वेवी हेयरस्टाइल
गाउन पहन रही हैं तो जाह्नवी से वेवी हेयर परफेक्ट रहेंगे। एक्ट्रेस ने बालों को मिड पार्ट में बांटते हुए वेवी लुक चुना है। जो बहुत ज्यादा शानदार लुक दे रहे हैं।
Image credits: instagram- janhvikapoor
Hindi
बनाना क्लिप हेयरस्टाइल
कैजुअल तौर पर इस तरह के बनाना क्लिप हेयरस्टाइल बहुत प्यारे लगेंगे। एक्ट्रे ने बालों को कर्ल करते हुए एक तरफ रखा है, जबकि नीचे की बाले खुले छोड़े हैं।