Hindi

Collagen बूस्ट करने के लिए बेस्ट है ये 6 फूड्स, स्किन रहेगी जवां

Hindi

मेवे और बीज

शरीर में कोलेजन उत्पादन को प्राकृतिक रूप से बढ़ाने के लिए आप अपने आहार में मेवे और बीज भी शामिल कर सकते हैं।हेजलनट्स, बादाम और अखरोट कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद करते हैं।

Image credits: unsplash
Hindi

टमाटर

कई पोषक तत्वों से भरपूर, टमाटर विटामिन सी का एक बड़ा स्रोत है और कोलेजन उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है। यह त्वचा को मुक्त कणों से बचाता है और कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देता है।

Image credits: unsplash
Hindi

एवोकाडो

एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन-ई से भरपूर, एवोकाडो हमारे स्वास्थ्य को कई तरह से लाभ पहुंचाता है। स्वास्थ्य के साथ-साथ यह त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है। 

Image credits: unsplash
Hindi

खट्टे फल

संतरे, अंगूर, नींबू जैसे खट्टे फल विटामिन सी से भरपूर होते हैं, जो कोलेजन उत्पादन के लिए आवश्यक है। यह शरीर की कोलेजन को अवशोषित करने की क्षमता को भी बढ़ाता है।

Image credits: unsplash
Hindi

लहसुन

आमतौर पर मसाले के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला लहसुन लगभग हर घर में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें सल्फर की मात्रा अधिक होती है और जिंक भरपूर मात्रा में होता है।

Image credits: unsplash
Hindi

पत्तेदार सब्जियां

पत्तेदार सब्जियां क्लोरोफिल युक्त खाद्य पदार्थ जैसे केल, पालक और ब्रोकली खाने से भी शरीर में कोलेजन का स्तर बढ़ता है। ये त्वचा की लोच बढ़ाते हैं और झुर्रियों को कम करते हैं।

Image credits: unsplash

संस्कार+सेसीनेस एक साथ ! ट्राई करें Janhvi Kapoor जैसी Hairstyles

कट में दिखेगा बट! गर्मीभर खुलकर पहनें स्लीवलेस Suit Sets

मर्दाना नहीं लगेगा चलना, Radhika Madan से Blouse पहन चलें मोरनी सी चाल

देखते ही सैयां होंगे बेहाल ! पहनें मौनी रॉय से 7 Blouse