Hindi

प्लेन कुर्ते में करवाएं 8 तरह की डिटेलिंग, 3 नं. देगा HI-FI Look

Hindi

मोनोक्रोमेटिक लुक अपनाएं

अगर आप प्लेन सूट कैरी कर रही हैं, तो उसमें मोनोक्रोमेटिक लुक अपनाते हुए स्ट्रेट कट लॉन्ग कुर्ता बनवाएं। इसके साथ बेल पैंट्स स्टिच करवाएं और सेम कलर की ही चुन्नी पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पॉकेट एंड बटन डिटेलिंग

अगर आप अपने प्लेन कुर्ते को एक्सपेंसिव लुक देना चाहती हैं, तो फ्रंट में पोटली बटन की डिटेलिंग दे सकती हैं और पैंट्स में पॉकेट अटैच करवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लेन हॉल्टर नेक कुर्ता

प्लेन कुर्ते में स्लीव्स अटैच करवाने की जगह आप हॉल्टर नेक कुर्ता भी बनवा सकती हैं। यह एकदम मॉडर्न और ट्रेंडी लुक आपको देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

कट वर्क कुर्ता

प्लेन कुर्ते को डिजाइनर लुक देने के लिए आप इसमें बॉटम और स्लीव्स पर कट वर्क लेस लगवा सकती हैं। इसी तरह की कट वर्क लेस का इस्तेमाल प्लाजो पैंट में भी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग ओपन वी नेक कुर्ता

प्लेन कुर्ते में डिटेलिंग ऐड करवाने के लिए आप कॉलर डिजाइन देकर डीप वी नेक दें और इसके अंदर ट्यूब स्टाइल टॉप पहनकर इसे स्टाइल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लीट्स बनवाएं

प्लेन कुर्ते को टेक्सचर्ड लुक देने के लिए आप बीच-बीच में इस तरह की प्लीट्स डलवा कर भी ट्रेंडी लुक पा सकती हैं। इसके साथ स्ट्रेट कट सिगार पैंट पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

साइड बटन डिटेलिंग

प्लेन कुर्ते में डिटेलिंग ऐड करवाने के लिए आप इसे स्टैंड कॉलर डिजाइन का बनवाकर साइड में तीन बटन लगवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्लीव्स में करवाएं डिटेलिंग

प्लेन सूट में अगर आप मॉर्डन लुक चाहती हैं, तो सिंपल सी स्लीव्स की जगह आप बेल स्लीव्स या रफल्स आस्तिन रखवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest

एक Multicolour Dupatta से बदलें हर सूट का लुक, हर बार लगे नया आउटफिट!

₹100 में लिपस्टिक-₹200 में फाउंडेशन, 7 वेबसाइट पर मेकअप पर मिल रहा 70% तक ऑफ

गर्मी में 100% Breathable है ये जामदानी साड़ी, कॉटन-मलमल को देगी मात

प्लेन फैब्रिक से बनवाएं खूबसूरत आउटफिट, लोग कहेंगे कमसिन कली