Hindi

एक Multicolour Dupatta से बदलें हर सूट का लुक, हर बार लगे नया आउटफिट!

Hindi

मल्टीकलर लहरिया दुपट्टा

लहरिया प्रिंट में ये मल्टीकलर दुपट्टा आपके सभी सूट और कुर्ती के साथ मैच हो जाएगा, साथ ही इस एक दुपट्टे को आप कई रंगे सूट के साथ पहन राजस्थानी लुक पा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टीकलर फुलकारी दुपट्टा

पंजाबियों की शान ये फुलकारी दुपट्टा एक नहीं कई रंग में मिल जाएगी, इस दुपट्टे को भी आप अपने दूसरे सूट और कुर्ती के साथ ओढ़ सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टीकलर बांधनी दुपट्टा

मल्टीकलर दुपट्टा का ये बांधनी डिजाइन आपको देगा प्रॉपर राजस्थानी वाइब, लाल, पीले, नीले ऑरेंज और व्हाइट समेत कई दूसरे रंग के सूट के साथ इसे वियर करें और पाएं स्टाइलिश लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टी कलर डाई दुपट्टा

मल्टीकलर डाई दुपट्टा की ये खूबसूरत डिजाइन दिखने ही नहीं पहनने पर सूट के साथ काफी खूबसूरत लगेगी। दुपट्टे के इस डिजाइन को डाई तरीके से तैयार किया गया है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोटापट्टी दुपट्टा

गोटा पट्टी सड़ी हो या फिर सूट आजकल ट्रेंड में है ऐसे में इस तरह के मल्टीकलर वाले गोटपट्टी दुपट्टा लें और एक नहीं बल्की कई रंगों के सूट के सथ मैच कर स्टाइल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टीकलर प्रिंटेड दुपट्टा

प्रिंटेड दुपट्टा का ये पीस प्लेन सूट के साथ काफी खूबसूरत और यूनिक लगेगा। दुपट्टे में कापी शानदार प्रिंट हुआ है, जो इसे सुंदर बना रहा है।

Image credits: Pinterest

₹100 में लिपस्टिक-₹200 में फाउंडेशन, 7 वेबसाइट पर मेकअप पर मिल रहा 70% तक ऑफ

गर्मी में 100% Breathable है ये जामदानी साड़ी, कॉटन-मलमल को देगी मात

प्लेन फैब्रिक से बनवाएं खूबसूरत आउटफिट, लोग कहेंगे कमसिन कली

ना रोएं बजट का रोना! Mother's Day पर गिफ्ट करें काफ्तान सूट