Hindi

Mothers' Day में अर्चना पूरन सिंह से 5 फैंसी ड्रेस, मां को करें Gift

Hindi

ग्रीन साटन को-ऑर्ड सेट

मदर्स डे सेलिब्रेशन के लिए आप अभी से तैयारी कर सकते हैं। मॉम को ट्रेडिशनल ड्रेस के बजाय अर्चना पूरन सिंह सा ड्रेस खरीद कर दें। ग्रीन को-ऑर्ड सेट में सॉटन शर्ट कमाल दिख रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

कुर्ता स्टाइल को-ऑर्ड सेट

आप मॉम के लिए चाहे तो कुर्ता स्टाइल को-ऑर्ड सेट खरीद सकती हैं। ऐसे को-ऑर्ड सेट में डिजिटल प्रिंट भी होता है। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल डिजाइन टॉप

अगर आपकी मॉम फ्लोरल डिजाइन टॉप पहनना पसंद करती हैं तो उन्हें फ्लोरल डिजाइन वाले टॉप गिफ्ट करें। ऐसे टॉप के साथ फंकी इयररिंग्स भी पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड सिल्क जैकेट

आजकल वीमेंस के बीच प्रिंटेड सिल्क जैकेट का क्रेज पड़ गया है। मॉम ऐसी ड्रेस देखकर खुश हो जाएंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

लूज डेनिम जींस

आप चाहे तो मॉम के लिए लूज डेनिम जींस खरीद सकती हैं। इसे जैकेट वाले टॉप के साथ पेयर किया जा सकता है। 

Image credits: instagram
Hindi

अर्चना पूरन सिंह सी एंब्रॉयडरी साड़ी

अगर आपकी मॉम वेस्टर्न ड्रेस नहीं पहनती हैं तो अर्चना पूरन सिंह जैसे जरी एंब्रॉयडरी साड़ी भी गिफ्ट कर सकती हैं। साथ में कॉलर वाला ब्लाउज खूब जंचेगा।

Image credits: instagram

समर वेकेशन पर पहनें Bermuda Shorts, लगेंगी विदेशी

5 Sleeves Design से बढ़ाएं सूट की कीमत+लेवल दोनों

Priyanka Choudhary के 7 सेसी ब्लाउज, पंजाबी गर्ल्स पर लगेंगे Wow

प्लेन कुर्ते में करवाएं 8 तरह की डिटेलिंग, 3 नं. देगा HI-FI Look