Hindi

समर वेकेशन पर पहनें Bermuda Shorts, लगेंगी विदेशी

Hindi

व्हाइट बरमूडा शॉर्ट्स

गर्मी की छुट्टी में कहीं घूमने जाने का प्लान है तो आप अपने लुक में थोड़ा चेंजेस लाएं। नए जमाने के ट्रेंड को फॉलो कर आप भी स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। ये शॉर्ट्स आपको यूनिक लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

खाकी कलर बरमूडा शॉर्ट्स

अगर आपको भी कार्गो जैसे पैंट पहनना पसंद है, तो आप ऐसे खासी कलर का बरमूडा शॉर्ट्स पहन सकते हैं। ये आपको बेहद स्टालिश और फंकी लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

नेवी ब्लू शॉर्ट्स पैंट

आप ऐसे आउटफिट ऑफिस के लिए भी वियर कर सकते हैं। गर्मियों में ऑफिस की तरफ से आपको बाहर जाना हो तो आप ऐसे शॉर्ट्स के साथ कैजुअल लुक पा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

काई कलर शॉर्टस

अपको शॉर्ट्स पहनने का शौक है तो आप गर्मियों में ऐसे शॉर्ट्स पहनें, जो आपको कूल फील के साथ स्टाइलिश लुक भी देगा। आप इसके साथ टॉप या शर्ट पहने सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लू शॉर्टस विथ शर्ट

अपने लुक से ऑफिस में छा जाना चाहती हैं तो आप ऐसे शॉर्टस पहनें, ये आपको यूनिक और क्लासिक लुक देंगे। आप इसे ट्रेवलिंग के दौरान भी वियर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

5 Sleeves Design से बढ़ाएं सूट की कीमत+लेवल दोनों

Priyanka Choudhary के 7 सेसी ब्लाउज, पंजाबी गर्ल्स पर लगेंगे Wow

प्लेन कुर्ते में करवाएं 8 तरह की डिटेलिंग, 3 नं. देगा HI-FI Look

एक Multicolour Dupatta से बदलें हर सूट का लुक, हर बार लगे नया आउटफिट!