Hindi

वेस्ट से बेस्ट बागवानी, 7 यूनिक Gardening Hacks

Hindi

इको-फ्रेंडली और बागवानी हैक्स

हर दिन घर में निकलने वाले किचन स्क्रैप या कबाड़, बागवानी के लिए बेस्ट हैं। जानें इको-फ्रेंडली और यूनिक बागवानी हैक्स, जिनसे आप अपना गार्डन बिना ज्यादा खर्च के बना सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

अंडे के छिलकों से मिनी प्लांटर

छोटे पौधों के बीज उगाने के लिए अंडे के छिलके परफेक्ट हैं। इनमें कैल्शियम भी होता है, जो पौधों के विकास में मदद करता है।

Image credits: social media
Hindi

प्लास्टिक बोतल से वर्टिकल गार्डन

पुरानी कोल्ड ड्रिंक या पानी की बोतलों को काटकर दीवार पर टांगें और उनमें पौधे उगाएं। इससे आप कम जगह, ज्यादा हरियाली पा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

केले से नेचुरल फर्टिलाइजर

केले के छिलकों को पानी में भिगोकर उसका लिक्विड पौधों में डालें. इससे उनको फॉस्फोरस और पोटैशियम का नैचुरल डोज मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

टेट्रा पैक बनाएं सीडलिंग ट्रे

जूस या मिल्क टेट्रापैक्स को काटकर उसमें मिट्टी भरें और बीज बो दें। ये आपके लिए सबसे आसान, वॉटरप्रूफ और रिसाइकल्ड रहेंगी।

Image credits: social media
Hindi

प्लास्टिक के चम्मच करें यूज

गार्डन लेबल से पौधों की पहचान करना आसान है। आप इसके लिए प्लास्टिक की चम्मच पर नाम लिखें और गमले में गाड़ दें। ये खूब स्टाइलिश और सस्टेनेबल रहेंगी!

Image credits: social media
Hindi

कॉफी ग्राउंड्स से खाद

अगर आपको खाद का कमाल देखना है तो बची हुई कॉफी मिट्टी में मिलाकर नाइट्रोजन बढ़ाएं। इससे कीड़े दूर भागेंगे और इसका असर जल्द दिखेगा।

Image credits: pexels

Mothers' Day में अर्चना पूरन सिंह से 5 फैंसी ड्रेस, मां को करें Gift

समर वेकेशन पर पहनें Bermuda Shorts, लगेंगी विदेशी

5 Sleeves Design से बढ़ाएं सूट की कीमत+लेवल दोनों

Priyanka Choudhary के 7 सेसी ब्लाउज, पंजाबी गर्ल्स पर लगेंगे Wow