Hindi

सपने को दें पंख, फॉलो करें Neha Dhupia के 7 मोटिवेशनल कोट्स

Hindi

खुद पर विश्वास करें

नेहा धूपिया कहती हैं कि सच्चा आत्मविश्वास आपके भीतर से आता है। जब आप खुद पर भरोसा करते हैं, तो लोग भी आप पर भरोसा करने लगते हैं।अपने अंदर की शक्ति को पहचानें।

Image credits: instagram
Hindi

असफलताओं को अपनाएं

नेहा की मानें तो असफलताएं अंत नहीं होतीं। वे सीखने, बढ़ने और और भी मजबूत बनकर लौटने के अवसर होती हैं।असफलताओं से डरने की बजाय उनसे सबक लें और आगे बढ़ते रहें।

Image credits: instagram
Hindi

निरंतरता बनाए रखें

नेहा धूपिया का मानना है कि सफलता की कुंजी निरंतर कोशिश में हैं। जब रास्ता कठिन लगे, तब भी रुकना नहीं चाहिए। लगातार आगे बढ़ते रहना ही मंजिल के करीब ले जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

पॉजिटिव सोच रखें

आपकी सोच ही आपकी सफलता को आकार देती है। नेहा कहती हैं कि पॉजिटिव मेंटिलिटी आपको हर चुनौती के ऊपर उठने में मदद करती है। कठिन परिस्थितियों में भी उम्मीद बनाए रखें।

Image credits: instagram
Hindi

सीखना कभी न छोड़ें

उनकी सलाह है कि जिज्ञासा ही विकास का ईंधन है। नए-नए अनुभवों से सीखते रहना और अपने क्षितिज को बढ़ाना सफलता के नए रास्ते खोलता है।

Image credits: instagram
Hindi

प्रयास प्रतिभा से बड़ा है

नेहा का साफ संदेश है कि कड़ी मेहनत हर बार कच्ची प्रतिभा को पछाड़ देती है। केवल प्रतिभा नहीं, बल्कि लगातार मेहनत और समर्पण से ही वास्तविक सफलता मिलती है।

Image credits: instagram
Hindi

बड़े सपने देखें

नेहा प्रेरित करती हैं कि अपने सपनों को अपने कार्यों की प्रेरणा बनने दें। हर दिन अपने सपनों के करीब जाने के लिए छोटे-छोटे कदम उठाते रहें और कभी हार न मानें।

Image credits: instagram

Alia bhatt जैसी स्टाइलिश दिखें,20 की उम्र में ट्राय करें 8 शानदार ड्रेस

चुनें Pooja Hegde सी 7 साड़ी, चंचलता+गंभीरता का होगा संगम

वेस्ट से बेस्ट बागवानी, 7 यूनिक Gardening Hacks

Mothers' Day में अर्चना पूरन सिंह से 5 फैंसी ड्रेस, मां को करें Gift