Sonam Kapoor के एक से एक Blouse, 500 में बनवाएं ये Designs
Other Lifestyle Apr 29 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
सोनम कपूर ब्लाउज डिजाइंस
सोनम कपूर के खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन देखें और सिर्फ 500 रुपये में अपने लिए भी बनवाएं! बैलून स्लीव से लेकर जरी वर्क तक, हर तरह के डिजाइन यहां से कॉपी करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैलून स्लीव प्रिंटेड ब्लाउज
फुल स्लीव के साथ आप इस तरह का क्रॉप्ड स्टाइल वाला बैलून स्लीव प्रिंटेड ब्लाउज चुनें। जिस पर साड़ी से मैचिंग प्रिंट है। इसे आप स्कर्ट के साथ पहनकर इंडो-वेस्टर्न लुक पा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
डीप नेक आइवरी ब्लाउज
ऑफ व्हाइट साड़ी के साथ आप सोनम की तरह ऐसा सोबर डीप नेक आइवरी ब्लाउज पहनें। इसे तरह के स्टाइलिश ब्लाउज हर मौके पर कमाल लगते हैं और समर के लिए ये काफी सूदिंग कलर है।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
प्रिंटेड ब्लाउज़ (Printed Blouse)
प्रिंटेड ब्लाउज हमेशा प्लेन साड़ी के साथ खूबसूरत दिखते हैं, जैसे कि सोनम कपूर ने यहां इस प्रिंटेड ब्लाउज़ को सेम प्रिंट साड़ी के साथ पहना है। यह काफी अट्रैक्टिव लुक देते है।
Image credits: social media
Hindi
जरी वर्क सितारा ब्लाउज
इस तरह के जरी वर्क सितारा ब्लाउज को क्रॉप टॉप की तरह स्कर्ट या फ्लेयर वाले बॉटम के साथ भी पहना जा सकता है। आप इसके साथ हैवी नेकलेस पहनेंगी तो रूप और रंग निखरकर आएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
कट स्लीव एंब्रायडरी ब्लाउज
एम्ब्रॉएडरी वाली साड़ी के साथ मैचिंग में आप ऐसा कट स्लीव एंब्रायडरी ब्लाउज पहनें। ये सबसे अलग और हटके लुक देगा। आप इसे जैकेट से साथ भी लेयर कर सकती हैं।
Image credits: Ritu Kumar/instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन
लीक से हटकर कुछ फैंसी वियर करना चाहती हैं तो इस तरह का ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन चुनें। इसे आप नेट स्लीव और ऑर्गेंजा फैब्रिक में बनवा सकती हैं। इसे प्रिंटेड या प्लेन साड़ी संग चुनें।