Hindi

मॉम से नहीं हटेगी नजर, मदर्स डे पर दें Karishma Kapoor सी 8 साड़ी

Hindi

मां के स्टाइल में करें बदलाव

11 मई को मदर्स डे है। इस मौके पर आप मां को करिश्मा कपूर की तरह साड़ी गिफ्ट करके उनके स्टाइल में चार-चांद लगा सकती हैं। लोलो के कुछ साड़ी लुक्स देख आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी

सीक्वेंस वर्क और जरी से सजे कांजीवरम साड़ी हर महिला को पसंद आती है। लेकिन करिश्मा की ये साड़ी ट्रेडिशनल वर्क से हटकर है। जो आपकी मॉम को पसंद आएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट शीयर साड़ी

ऑफ व्हाइट शीयर साड़ी के बॉर्डर पर जरी का अच्छा काम किया गया है। बीच-बीच में भी बुटी डिजाइन बनाए गए हैं। एक्ट्रेस की तरह आप साड़ी अपने मॉम को गिफ्ट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीकलर सीक्वेंस साड़ी

अगर आपकी मॉम करिश्मा कपूर की तरह खुद को फिट रखती हैं तो ये साड़ी उनके लिए परफेक्ट है। मल्टीकलर सीक्वेंस साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज पूरे लुक को कंप्लीमेंट कर रही है। 

Image credits: social media
Hindi

ब्राउन कलर सिल्क साड़ी

गोल्डन बॉर्डर से सजे ब्राउन कलर सिल्क साड़ी में करिश्मा रॉयल लुक दे रही हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ उन्होंने इसे स्टाइल किया है। आप भी इस तरह की साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट एंड ब्लैक साड़ी

ऑफ व्हाइट साड़ी पर पोल्का प्रिट बनाकर उस पर ब्लैक सितारों का काम किया गया है। जो काफी सुंदर लग रहा है। आप इस पैटर्न की साड़ी 2-5 हजार के बीच में खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डार्क ब्लू साड़ी

डार्क ब्लू साड़ी में करिश्मा गॉर्जियस लग रही हैं। साड़ी के पल्लू और बीच-बीच में कॉपर कलर का लेस और जरी का काम किया गया है जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

करिश्मा कपूर के साड़ी मॉर्डन और ट्रेडिशनल का बेहतरीन संगम

करिश्मा कपूर के ये साड़ी लुक्स पारंपरिक और आधुनिकता का बेहतरीन संगम हैं। मदर्स डे पर इनसे प्रेरणा लेकर आप अपनी मां को एक स्टाइलिश और एलिगेंट साड़ी गिफ्ट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

7 Skirt का जमाना, हॉट वेदर को आसान होगा हराना!

Girl Name: बेटियों के पॉपुलर नाम, जो हर पैरेंट्स को है पसंद

Kriti Sanon के सूट हैं कमाल ! खरीदें 1k वाले Fancy Salwar Suit Design

Sreeleela सी दिखेंगी संस्कारी ! साड़ी-सूट संग बनाएं 7 Easy Hairstyles